19/05/2024

‘एक रुका हुआ फैसला’ का रीमेक बनाएंगे दर्शन अश्विन त्रिवेदी

1 min read
निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी अपनी अलग विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब निर्देशक दर्शन अश्विन त्रिवेदी 1986 में बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित कानूनी ड्रामा, ‘एक रुका हुआ फैसला’ का रीमेक बनाएंगे। ‘एक रुका हुआ फैसला’ बासु चटर्जी की सबसे प्रशंसित फिल्मों में से एक है और इसे भारतीय फिल्मों में सबसे बड़ा कोर्टरूम ड्रामा माना जाता है।

क्लासिक ‘एक रुका हुआ फैसला’

कल्ट क्लासिक फिल्म ‘एक रुका हुआ फैसला का रीमेक बनाने के बारे में बात करते हुए निर्देशक डॉ. दर्शन अश्विन त्रिवेदी ने कहा, “एक रुका हुआ फैसला एक रोमांचक प्रोजेक्ट है। फिल्म में पहले से ही एक विरासत है। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा समय में फिल्म को एक नया नजरिया देखना है।  जूरी सिस्टम के बिना फिल्म को विश्वसनीय तरीके से बनाना था। कानून शोधकर्ताओं से सलाह लेने के बाद फिल्म की कहानी तैयार की गई है। मुझे खुशी है कि हम सही दृष्टिकोण पर काम करने में सक्षम हैं। मैं फिल्म का इंतजार कर रहा हूं।”
‘एक रुका हुआ फैसला’ एक बहुत ही क्लासिक फिल्म है। इस फिल्म में पंकज कपूर, अन्नू कपूर, हेमन्त मिश्रा, के.के.रैना, एम.के.रैना, एस.एम. ज़हीर, सुब्बीराज, शैलेन्द्र गोयल आदि ने अभिनय किया था। ये कहानी उस वक्त की है जब किसी फैसले पर पहुंचने के लिए प्रतिष्ठित लोगों की ज्यूरी की मदद ली जाती थी। इस फिल्म में हत्या के एक मामले को लेकर ज्यूरी के सदस्यों के बीच तनाव, कशमकश, न्याय के लिए उनकी प्रतिबद्धता को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। पंकज कपूर, अन्नू कपूर, के के रैना, एम के रैना जैसे मंझे हुए कलाकारों के अभिनय ने इस फिल्म को एक मास्टरपीस बना दिया है। खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग केवल एक कमरे में की गई है।

रीमेक की कहानी में होगा बदलाव

फिल्म की कहानी में बदलाव और समय की सीमा के बारे में बताते हुए निर्माता अनिल मेवाड़ा ने कहा, “मैं हमेशा से फिल्म देखने का शौकीन रहा हूं और एक रुका हुआ फैसला देखने के बाद मैं आज के दर्शकों के लिए इस फिल्म को फिर से बनाने के विचार से आकर्षित हुआ। मैं इस बात से बहुत उत्साहित हूं कि स्क्रिप्ट को कैसे आकार दिया गया है और हमारे पास बेहतरीन कलाकार हैं। हमारी फिल्म में समाज का समान प्रतिनिधित्व होगा। हमने आयोग में केवल पुरुष जूरी सदस्यों के स्थान पर महिलाओं को शामिल किया है।”
फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए किरदार किशन मीना के एकमात्र उत्तराधिकारी अर्जुन पर एक लड़की आरुषि बराड़ के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगता है। आरुषि बराड़, एक प्रमुख व्यवसायी मान सिंह बराड़ की बेटी है। इस केस में इलाहाबाद अदालत निष्कर्ष निकालने में असफल रहती है क्योंकि मामले में कई सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक परतें हैं। उच्च न्यायालय ने इस मामले को देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के 12 व्यक्तियों के एक आयोग के पास भेज दिया है। माना जा रहा है कि आयोग एक मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाएगा, जिसके आधार पर हाई कोर्ट फैसला सुनाएगा। तब तक फैसला लंबित रहेगा।

गुजरात में होगी शूटिंग

बता दें कि ‘एक रुका हुआ फैसला’ की मुख्य शूटिंग 10 दिसंबर, 2023 को मुंबई में और कुछ हिस्सों की शूटिंग गुजरात में शुरू होगी। इस फिल्म के लिए निर्माता देश के सबसे प्रशंसित कलाकारों को एक साथ ला रहे हैं, जिनमें अतुल कुलकर्णी, सुविंदर विक्की, दिब्येंदु भट्टाचार्य, नीरज काबी, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार, तनिष्ठा चटर्जी, कानी कुश्रुति, हेमंत खेर, संवेदना सुवालकर, ल्यूक जैसे नाम शामिल हैं।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole