राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर इस शुक्रवार को मात्र 75 रुपये में देखें कोई भी फ़िल्म
1 min read
इस शुक्रवार यानी 23 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day 2022) मनाया जा रहा है। इस मौके पर सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देखी जा सकती है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस अब 23 सितंबर को मनाया जाएगा। पहले यह 16 सितंबर को मनाया जाना था।
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत देशभर के मल्टीप्लेक्स में 4,000 से अधिक स्क्रीन पर 75 रुपये के विशेष प्रवेश मूल्य पर फिल्में दिखाई जाएंगी। संगठन ने कहा कि अनेक हितधारकों के अनुरोध पर तथा अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बदला गया है। एमएआई ने कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर सभी उम्र के दर्शक एक दिन फिल्मों के साथ गुजारेंगे। संगठन की स्थापना फिक्की के बैनर तले 2002 में हुई थी।
बुकिंग शुरू होते ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और बहुत तेजी से टिकट बुक किए जा रहे हैं। यह ऑफर पीवीआर (PVR), इनोक्स (INOX), सिनेपोल्स (Cinepolis) और अन्य बड़े थिएटरों पर लागू है। 75 रुपये में मूवी टिकट सिर्फ एक दिन के लिए होगा और देशभर में 4,000 से अधिक थिएटरों पर उपलब्ध होगा। अगर आप इस मौके का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बिलकुल भी देर ना करें।
ऐसे कर सकते हैं 75 रुपये में मूवी टिकट की बुकिंग
ये टिकट ऑनलाइन बुक होने शुरू हो गए हैं, इसलिए आप बिलकुल भी देर ना करें। मूवी टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए अपने शहर की प्रमुख सिनेमा सीरीज जैसे- पीवीआर, आईनॉक्स आदि की वेबसाइट पर जाएं। वहां अपने क्षेत्र/शहर और थिएटर का चयन करें। इसके बाद फिल्म और फिल्म के समय को सिलेक्ट करके बुकिंग पूरी कर सकते हैं। आप बुक माय शो (Book My Show) और पे-टिएम (Paytm) और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स से भी मूवी टिकट बुक करा सकते हैं। 75 रुपये में मूवी टिकट बुक कराने से पहले ध्यान रहे कि इसमें एडिशनल चार्ज और टैक्स शामिल नहीं हैं। हालांकि सामान्य दिनों की तुलना में 75 रुपये में मूवी टिकट मिलना काफी सस्ता और अच्छा ऑफर है।
‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा ये फिल्में भी देख सकते हैं

75 रुपये की टिकट का होगा फायदा
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की वजह से ही देश की मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 17 सितंबर की बजाय 23 सितंबर को मनाने का फैसला किया था। माना जा रहा था कि फिल्म की रिलीज का दूसरा शुक्रवार होने के चलते 17 सितंबर को अगर सिनेमाघरों की टिकटें 75 रुपये की हुईं तो इसका सीधे फिल्म के आंकड़ों पर असर पड़ेगा। अब इस शुक्रवार को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का तीसरा हफ्ता शुरू हो रहा होगा, ऐसे में फिल्म की टिकटों की दरें कम होने से फिल्म को देखने वालों का हुजूम उमड़ेगा और इससे फिल्म की इस दिन की कमाई और इसके बाद आने वाले दोनों दिनों यानी शनिवार और रविवार को भी बेहतर हो सकेगी।
शुक्रवार के लिए बिके दो करोड़ के टिकट
मंगलवार देर रात तक की जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में महज सवा करोड़ और एक करोड़ 10 लाख की एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की शुक्रवार की एडवांस बुकिंग अभी से करीब एक करोड़ 95 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा बुकिंग फिल्म के थ्रीडी संस्करण की हो रही है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का फायदा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को तेलुगू और तमिल में भी मिलता नजर आ रहा है।
क्यों हुआ इतना सस्ता टिकट
फिल्म देखने के एक दिन के लिए सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाना। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस उन फिल्म निर्माताओं के लिए एक धन्यवाद है जिन्होंने सिनेमाघरों को सफलतापूर्वक फिर से खोलने में मदद की। भाग लेने वाले थिएटरों की वेबसाइटों और सोशल मीडिया पेजों में विशेष प्रोत्साहनों के बारे में और जानकारी होगी।
इस साल मिलीं ये सुपरहिट फिल्में
भारत में सिनेमा एक लाइव इंडस्ट्री है और इसने फिल्म थिएटर उद्योग में सबसे तेजी से वर्ल्ड डेवलपमेंट में से एक का अनुभव किया है। भारतीय जनता से जुड़े अंतरराष्ट्रीय और डॉमिस्टिक टेंट के बल पर, एफवाई23 की पहली तिमाही में थिएटर ऑपरेटरों के बीच उल्लेखनीय आंकड़े देखे गए। केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर, विक्रम, और भूल भुलैया 2, साथ ही हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर डॉक्टर स्ट्रेंज और टॉप गन: मेवरिक सहित कुछ सबसे बड़ी घरेलू हिट तीसरी तिमाही के दौरान रिलीज हुई थीं।

