29/04/2024

भारत की टॉप-10 वेब सीरीज

1 min read

भारत की टॉप-10 टीवी-वेब सीरीज / Top 1o Indian TV / Web Series

हिन्दी सिनेमा में डिजिटल प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ सालों में बड़ी तेजी से देश में पैर पसारे लिये हैं। कोरोना काल में तो जैसे इसके पंख ही लग गए। जब बड़े पर्दे पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही हो तो ऐसे में लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म को खूब पसंद करते रहे हैं। इसका कंटेट भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी 5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जिनकी वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताने की कोशिश करते हैं कि देश की टॉप-10 वेब सीरीज कौन सी है?

10. मिर्ज़ापुर / Mirzapur (2018)

शैली– क्राइम-थ्रिलर-एक्शन रचनाकार- करण अंशुमन, पुनीत कृष्ण

निर्देशक- करण अंशुमन, गुरमीत सिंह लेखक- करण अंशुमन, पुनीत कृष्ण, विनीत कृष्ण

मुख्य कलाकार– पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, विक्रान्त मेसी, दिव्येन्दु शर्मा, श्रेया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, कुलभूषण खरबन्दा, राजेश तैलंग, स्वेता त्रिपाठी, शीबा चड्ढा, अभिषेक बनर्जी आदि

विशेष नोट- मिर्ज़ापुर वेब सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज में सभी कलाकारों का काम काफी पसंद किया गया था। पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस वेब सीरीज में अली फजल, विक्रांत मैस्सी जैसे सितारे भी हैं। एक बाहुबली नेता और उसकी फौज में शामिल हुए दो नौजवानों की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। मिर्ज़ापुर के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही बेहतरीन है।

9. सैक्रेड गेम्स / Sacred Games (2018)

शैली– क्राइम-थ्रिलर-मिस्ट्री रचनाकार- विक्रम चन्द्रा

निर्देशक- अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, नीरज घेवाण लेखक- वरुण ग्रोवर, स्मिता सिंह, वसंत नाथ, भौमिक गोंडालिया, ध्रुव नारंग, पूजा तोलानी, निहित भावे

मुख्य कलाकार– सैफ़ अली ख़ान, नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी, कुब्रा सैत, जितेन्द्र जोशी, गिरिश कुलकर्णी, अनुप्रिया गोएन्का, करण वाही आदि

विशेष नोट- सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत इस वेब सीरीज ने आते ही वेब सीरीज की दुनिया में धूम मचा दी थी। इस वेब सीरीज की दूसरा सीजन भी आ चुका है। हालांकि ये वेब सीरीज गालियों से भी भरपूर है लेकिन फिर भी अगर आपको इससे कोई दिक्कत ना हो तो ये इस समय के लिहाज से शानदार है। सैक्रेड गेम्स को IMDb ने 10 में से 8.8 रेटिंग दी है। इस वेब सीरीज को नेटफ़्लिक्स पर आप कभी भी देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी सरताज सिंह यानी सैफ को अपराधी गणेश गायतोंडे के बारे में एक गुमनाम टिप मिलती है जिसके बाद दोनों के बीच एक खतरनाक बिल्ली और चूहे का खेल शुरू हो जाता है।

8. परमानेंट रूममेट्स / Permanent Roommates (2014)

शैली– कॉमेडी-रोमांस रचनाकार- अरुनभ कुमार

निर्देशक- समीर सक्सेना, दीपक कुमार मिश्रा लेखक- विश्वपति सरकार

मुख्य कलाकार– सुमित व्यास, निधि सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, शिशिर शर्मा, असरानी, शीबा चड्ढा, दर्शन जरीवाला, आयेशा रज़ा मिश्रा, मनु ऋषि आदि

विशेष नोट- सुमित व्यास और निधि सिंह अभिनीत वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स ऐसी वेब सीरीज है जिसे कभी भी देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज से आप कभी बोर नहीं हो सकते। इसके बाद से ही भारत में वेब सीरीज का चलन शुरू हुआ था। परमानेंट रूममेट्स बेशक युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा शो है जो युवा पीढ़ी के बीच पसंदीदा है। यह राइटिंग, एक्टिंग और निर्देशन के मामले में एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में आपको एक कपल के बीच की कई बातें देखने को मिलेंगी वो भी बढ़िया कॉमेडी के साथ।

7. कोटा फ़ैक्टरी / Kota Factory (2019)

शैली– कॉमेडी-ड्रामा रचनाकार- सौरभ खन्ना, तमोजित दास

निर्देशक- राघव सब्बू लेखक- अभिषेक यादव, सौरभ खन्ना, संदीप जैन

मुख्य कलाकार– जितेन्द्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम ख़ान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई, उर्वी सिंह आदि

विशेष नोट- ये भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट हिंदी वेब सीरीज है जो कोटा कोचिंग की असली कहानी और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास करने की दौड़ को प्रस्तुत करती है। इस सीरीज की खासियत है कि इसके डायलॉग लोगों को उनके असली अनुभवों से जोड़ते हैं। यह न सिर्फ स्टूडेंट बल्कि उनके पेरेंट्स तक को सीरीज बहुत पसंद आई है। छात्र की जिंदगी पर बनी ये वेब सीरीज इस समय में देखना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस वेब सीरीज में आपको इमोशन, कॉमेडी ड्रामा देखने को मिलेगा। इसी के साथ एक स्टूडेंट की लाइफ में कितने उतार-चढ़ाव आते हैं और किन परिस्थितियों से वो गुजरता है ये सब इसमें बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। कोटा फैक्ट्री को IMDb ने 10 में से 9.2 रेटिंग दी है। इस वेब सीरीज में 16 वर्षीय वैभव की कहानी दिखाई गई है जो कि पढ़ाई के सिलसिले में कोटा जाता है। इस वेब सीरीज के दौरान आपको आपके बचपन के दिन याद आ जाएंगे।

6. द फ़ैमिली मैन / The Family Man (2020)

शैली– एक्शन-थ्रिलर रचनाकार- राज और डीके

निर्देशक- राज और डीके लेखक- राज और डीके, सुमन कुमार, सुमित अरोड़ा

मुख्य कलाकार– मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, सामंत अक्कीनेनी, शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, किशोर कुमार, शरद केलकर, गुल पनाग आदि

विशेष नोट- किसी भी विदेशी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज को टक्कर दे सकती है द फैमिली मैन। यह वेब सीरीज एक मध्यमवर्गीय परिवार के उस शख्स के बारे में हैं, जो रहस्यमयी तरीके से एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाता है। वह आतंकरोधी दस्ते का सदस्य है। उसका काम अपने राष्ट्र को आतंक से सुरक्षित रखना है। वह राष्ट्र को सुरक्षित रखने के साथ, अपने परिवार को भी उसी तरह से जोखिमों से बचाता है। राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की बनाई इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसमें मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी और श्रीकांत तिवारी आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं। मनोज तिवारी ने इस वेब सीरीज के बल पर एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इस वेब सीरीज को IMDb ने 10 में से 8.7 रेटिंग दी है। इसकी कहानी श्रीकांत तिवारी (मनोज तिवारी) एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है हैं जो कि विश्व स्तरीय जासूस के रूप में काम करता है और अपने काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों को संतुलित करने की कोशिश करता है।

5. असुर / Asur (2020)

शैली– क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर रचनाकार- गौरव शुक्ला, स्वेता मोरे, विभव शिकदार

निर्देशक- उणि सेन लेखक- गौरव शुक्ला, निरेन भट्ट, अभिजीत खुमान, प्रणय पटवर्धन

मुख्य कलाकार– अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोएंका, रिधि डोगरा, शारिब हाशमी, अमय वाघ, पवन चोपड़ा, विशाल बंसल, गौरव अरोड़ा आदि

विशेष नोट- इस वेब सीरीज को पौराणिक मान्यताओं को ध्यान रखकर आज के समय से जोड़ा गया है। यह कहानी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से अध्यापक बने एक ऐसे इंसान की है, जिसे अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए फिर से सीबीआई की मदद को अपने मूल में लौटना पड़ता है। उसका काम एक सीरियल किलर को पकड़ना है, जो उसके साथ चूहे और बिल्ली का खेल खेलता है। वूट सेलेक्ट पर देखी जा सकने वाली इस वेब सीरीज में अरशद वारसी, ऋद्धि डोगरा और बरुन सोबती मुख्य भूमिकाओं में हैं।

4. बंदिश बेंडिट्स / Bandish Bandits (2020)

शैली– रोमांस-ड्रामा रचनाकार- अमृतपाल सिंह बिन्द्रा, आनन्द तिवारी

निर्देशक- आनन्द तिवारी लेखक- अमृतपाल सिंह बिन्द्रा, लारा चांदनी आनन्द तिवारी

मुख्य कलाकार– नसीरुद्दीन शाह, रित्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, अतुल कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, अमित मिस्त्री, कुणाल रॉय कपूर, राहुल कुमार, त्रिधा चौधरी आदि

विशेष नोट- 

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, संगीत घरानों का तिलिस्म, आर्थिक संकट, प्रेम संगीत, म्यूजीशियन और इलेक्ट्रीशियन का फर्क बताने के साथ पारिवारिक रिश्ते की बात करने वाली वाली एक अति बेहतरीन संगीत प्रधान मनोरंजक वेब सीरीज है ‘बंदिश बैंडिट्स’ । इसमें एक बेहतरीन कंटेंट व कहानी है, बेहतरीन लोकेशन, राजघराने, हवेली और किले हैं, जो कि भारत के साथ साथ पश्चिमी देशों के दर्शकों को भी आकर्षित करते हैं। इस वेब सीरीज में सनातन और वर्तमान संगीत के टकराव का खूबसूरत चित्रण के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी है। सीरीज़ के लीड किरदार नए नवेले एक्टर हैं तो नसीरुद्दीन शाह, राजेश तलंग, अतुल कुलकुर्णी, शीबा चड्ढा जैसे ऐसे कलाकार भी हैं, जो अपनी अदाकारी से दिल जीत लेंगे। खास बात ये रही कि हर कोई अपने किरदार में जचा है और डायरेक्टर आनंद तिवारी ने अपनी बात सही तरीके से दर्शकों के सामने रखी है।

3. स्पेशल ऑप्स / Special OPS (2020)

शैली– एक्शन-स्पाई-थ्रिलर रचनाकार- नीरज पांडे

निर्देशक- नीरज पांडे, शिवम नायर लेखक- नीरज पांडे, दीपक किंगरानी, बेनज़ीर अली फ़िदा

मुख्य कलाकार– के.के. मेनन, करन टेकर, विपुल गुप्ता, सना ख़ान, मेहर विज, सैय्यामी खेर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, सज्जाद डलफ़रूज़, गौतमी कपूर, मीर सरवर, पवन चोपड़ा आदि

विशेष नोट- जासूसी पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक नीरज पांडे की रची सीरीज स्पेशल ऑप्स आपको जरूर पसंद आएगी। नीरज ने शिवम नायर के साथ मिलकर इस सीरीज को बनाया है। इस सीरीज की कहानी अनुसंधान और विश्लेषण विंग के मुखिया हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है। वह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में समानता खोजते हुए, अपनी टीम के साथ इन सभी हमलों के मास्टरमाइंड को पकड़ने की योजना बनाता है। इसकी कहानी दो दशक में आतंकवाद के खिलाफ की गई निगरानी के कार्यों से प्रेरित है। हॉटस्टार पर देखी जा सकने वाली इस सीरीज में के के मेनन, दिव्या दत्ता रेवती पिल्लई, करन टेकर और विपुल गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।

2.  पिचर्स / Pitchers (2015)

शैली– कॉमेडी-ड्रामा रचनाकार- अरुनभ कुमार

निर्देशक- अमित गोलानी लेखक- विश्वपति सरकार, अरुनभ कुमार

मुख्य कलाकार– नवीन कस्तुरिया, अरुनभ कुमार, जितेन्द्र कुमार, अभय महाजन, मानवी गागरू, राजेश शर्मा, विश्वपति सरकार, अभिषेक बनर्जी आदि

विशेष नोट- द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित और अरुणाभ कुमार द्वारा विकसित। पहले सीज़न में पाँच एपिसोड हैं और 3 जून 2015 को द वायरल फीवर के कंटेंट पोर्टल TVFPlay पर ऑनलाइन प्रीमियर हुआ। एक हफ्ते बाद, 10 जून को, इसका प्रीमियर यू-ट्यूब पर हुआ। सीजन का समापन 30 अगस्त 2015 को टीवीएफ प्ले पर हुआ। इसमें चार दोस्त, नवीन, जीतू, योगी और मंडल शामिल हैं, जिन्होंने अपनी स्टार्ट-अप कंपनी को विकसित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। शो को बहुत सराहा गया और तब से एक पंथ का दर्जा विकसित हुआ।  TVF के आधिकारिक YouTube चैनल पर होस्ट की गई श्रृंखला ने प्रत्येक एपिसोड के लिए 1 मिलियन से अधिक बार देखा है। पिचर्स की IMDb रेटिंग 10 में से 9.2 हैं।

1. स्कैम 1992 / Scam 1992 (2020)

शैली– फाइनेंसियल थ्रिलर-बायोपिक-ड्रामा

निर्देशक- हंसल मेहता, जय मेहता लेखक- सुमित पुरोहित, सौरव डे, वैभव विशाल, करण व्यास

मुख्य कलाकार– प्रतीक गांधी, विशेष बंसल, श्रेया धनवंतरी, चिराग वोहरा, शादाब ख़ान, शारिब हाशमी, रजत कपूर, सतीश कौशिक, के के रैना, अनंत महादेवन आदि

विशेष नोट- स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी हंसल मेहता द्वारा निर्देशित सोनी लिव ओरिजिनल की एक भारतीय हिंदी भाषा की अपराध ड्रामा वेब-सीरीज़ है। स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले के आधार पर, श्रृंखला को पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की 1993 की पुस्तक द स्कैम: हू विन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे पर बनाई गयी है। प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, हेमंत खेर और निखिल द्विवेदी अभिनीत इस श्रृंखला का प्रीमियर 9 अक्टूबर 2020 को सोनी लिव पर किया गया था। यह श्रृंखला वर्तमान में आईएमडीबी पर 10 में से 9.5 की रेटिंग के साथ सबसे अधिक रेटिंग वाली हिंदी भाषा की भारतीय वेब सीरीज है।

टॉप-10 के अलावा भारत की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज

ब्रीद, गुल्लक, कॉलेज रोमान्स, ये मेरी फ़ैमिली, फ़्लेम्स, ट्रिपलिंग, पंचायत, दिल्ली क्राइम, मेड इन हेवन, होस्टल डेज़, अपहरण, इन्साइड एज, क्रिमिनल जस्टिस, व्हाट द फ़ोल्क्स, इममैच्योर, द आम आदमी फ़ैमिली, फोर मोर शॉट्स, इंजीनियरिंग गर्ल्स, नक्सलबाड़ी, लिटिल थिंग्स, क्यूबिकल्स, बैचलर्स, गुल्लक, काफ़िर, लाखों में एक, पाताल लोक, अनदेखी, आर्या, स्टोरिज बाय रविन्द्रनाथ टैगोर, फ़ादर्स, बैंग बाजा बारात, हक़ से, रंगबाज़, अभय, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, जेएल 50, भौकाल, कोड एम, आश्रम, इल-लीगल आदि।

{अद्यतन दिनांक:- 27 जनवरी 2022}

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in