29/04/2024

रामनवमी के दिन होगी ‘रामायण’ की आधिकारिक घोषणा

1 min read

भगवान राम की शिक्षाओं और जीवन पर आधारित नितेश तिवारी की मेगाबजट फ़िल्म ‘रामायण’ हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा भव्य  होती जा रही है। अब कहा जा रहा है किरामायण में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूरमां सीता के किरदार में साईं पल्लवीसनी देओल हनुमान जी के किरदार में और रावण के किरदार में केजीएफ़ अभिनेता यश नज़र आने वाले हैं और मेकर्स ने रामायण से जुड़ी हर जानकारी को ऑफ़िशियल करने की पूरी तैयारी कर ली है। सुनने में आ रहा है कि, निर्माता 17 अप्रैल, 2024 को रामायण की हर महत्त्वपूर्ण जानकारी को ऑफ़िशियल कर देंगे।

निर्देशक नितेश तिवारी करेंगे आधिकारिक घोषणा

ऐसा लगता है कि निर्माता रामनवमी के अवसर को भव्य तरीके से मनाने के इच्छुक हैं। सुनने में आ रहा है किरामायण के मेकर्सराम नवमी के दिन अपनी मेगा बजट फ़िल्म रामायण का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। न केवल फ़िल्म बल्कि फ़िल्म से जुड़ी हर डिटेल यानी स्टार कास्ट से लेकर रिलीज़ डेट तक निर्देशक नितेश तिवारी राम नवमी के दिन आधिकारिक रूप से कर देंगे। फिलहालयह कहा जा रहा है कि फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगीजो उस समय का अवसर भी है जब भगवान राम रावण से युद्ध जीतने के बाद अयोध्या लौटे थे।

5 साल से चल रहा है ‘रामायण’ का प्री-प्रोडक्शन

प्रमाणित मीडिया स्रोत के हवाले से कहा गया है, “रामायण के कलाकारोंक्रू और रिलीज योजनाओं पर आधिकारिक घोषणा करने के लिए राम नवमी से बेहतर कोई तारीख नहीं है। यह भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है और टीम इसे सबसे प्रामाणिक तरीके से प्रदर्शित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है। टीम ने स्क्रिप्ट और विजुअल्स को सही जगह पर लाने के लिए प्रीप्रोडक्शन में 5 साल से अधिक समय बिताया हैऔर अब उन सभी को शुरू करने का समय आ गया है जो योजना बनाई गई थी।

अरुण गोविल हो सकते हैं दशरथ के रोल में!

रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर विश्व प्रसिद्ध हुए अभिनेता अरुण गोविल से भी इस बारे में बातचीत हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्देशक नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म ‘रामायण’  के लिए अरुण गोविल से फिल्म में दशरथ की भूमिका को लेकर बात की है। नितेश काफी लंबे समय से फिल्म ‘रामायण’ की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म का कास्टिंग को लेकर फिल्म की प्रोडक्शन टीम अभी काफी सावधानी बरत रही है। बताया जा रहा है कि अरुण गोविल ने दशरथ की भूमिका निभाने की स्वीकृत दे दी है। अरुण गोविल इन दिनों अभिनय को लेकर फिर एक बार सक्रिय हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी भी बढ़ा दी है और बाकायदा इसके लिए एक टीम भी तैनात कर दी है।

3 पार्ट में रिलीज होगी रामायण

बता दें कितीन पार्ट में बनने वाली रामायण में कई किरदार हैं और इसके लिए कई कलाकारों के नाम शामिल होने की खबर है जिसमें शामिल हैं–  लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह जो क्रमशः कैकेयी और  शूर्पणखा की भूमिका निभा सकती हैं हालाँकिमेकर्स ने अभी तक फ़िल्म की पूरी कास्ट को लेकर कोई ऑफ़िशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन ऐसा लगता है कि 17 अप्रैल को फिल्म की घोषणा के बाद ही वे स्टार कास्ट को लेकर कुछ जानकारी देंगे।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in