29/04/2024

जन्मदिन विशेषांक: बॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत अदाकारा ‘मधुबाला’

1 min read

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बेशुमार नाम कमाया, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी दर्दभरी कहानी से कम नहीं रही। इनमें से एक बॉलीवुड की अदाकारा मधुबाला (Madhubala) भी हैं। मधुबाला ने भले ही हिंदी सिनेमा में ज्यादा काम नहीं किया, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरत आखें, दिलकश मुस्कान और कातिल अदाओं के फैंस कायल हैं। मधुबाला ने अपनी लाइफ में बहुत मुश्किलें झेली हैं। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास अपने पिता के कफ़न के लिए भी पैसे नहीं थे। आलम ये था कि अपनी बीमारी के दिनों में भी उनके पास कोई ख्याल रखने वाला नहीं था।

मधुबाला बॉलीवुड जगत की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मानी जाती है। आज भी उनके अदाकारा अभिनय की लोग तारीफ़ करते नही थकते। वैसे तो कितनी ही अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड मे अपना नाम बनाया लेकिन मधुबाला जैसी छाप कोई नही छोड़ पायीं, इसलिए उन्हें आज आईकोनिक दर्जा दिया जाता है। मधुबाला के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्में ‘मुग़ल-ए-आज़म’ (1960), ‘मिस्टर और मिसेज 55′ (1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958), ‘बरसात की रात’ (1960) और ‘ताराना’ है।  वास्तव में, मधुबाला को  भारत का ‘मर्लिन मुनरो’ कहना गलत नहीं होगा। चाहे वह रूप-रेखा हो या उनका निजी जीवन, जो दर्द, कठिनाई और त्रासदी से भरा था। इस लेख में ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ युग की रानी, ​​मधुबाला के जिंन्दगी के बारे में कुछ रोचक तथ्यों का समावेश किया गया है।

मधुबाला के बारे में 25 रोचक तथ्य

  1. मधुबाला का जन्म वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम ‘अताउल्ला खान’ व माँ का नाम ‘आएशा बेगम’ था। मधुबाला का असली नाम ‘मुमताज़ बेगम जहाँ दहलवी’ था जो अपने 11 भाई-बहनों में पांचवीं संतान थी।

  2. जब मुमताज की उम्र सिर्फ 9 साल की थी तब उनके पिता को नौकरी से निकाल दिया गया था, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उस आर्थिक स्थिति से निकलने के लिए मुमताज ने भी पिता की मदद करने के लिए हिन्दी सिनेमा में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘बसंत’ में बतौर बाल कलाकार काम किया।

  3. अभिनेत्री देविका रानी को मुमताज का अभिनय अच्छा लगा तो उन्होंने उनका नाम बदलकर ‘बेबी मुमताज’ कर दिया।

  4. जब मधुबाला 14 साल की हुई तो उन्हें केदार शर्मा ने 1947 मे आई हिन्दी फिल्म ‘नील-कमल’ में पहली बार मुख्य अभिनेत्री की भूमिका दी। यहाँ से उनका नाम मधुबाला हुआ।

  5. मधुबाला छोटी उम्र से ही परिवार का सारा खर्च उठाने लगी थी इसलिए हमेशा अपने काम में व्यस्त रही और नियमित स्कूल नहीं जा सकी लेकिन जब ऐसा समय आया जब उनकी फिल्में चलने लगी तो उनके अंदर अंग्रेज़ी सीखने की ललक बढ़ी। सामान्यता वह अपनी बोली में उर्दू और हिन्दी का प्रयोग करती थी। अंग्रेज़ी सीखने की ललक ऐसी थी कि 17 साल की उम्र तक वे धाराप्रवाह इसे बोल सकतीं थी।

  6. मधुबाला पर हमेशा नजर रखी जाती थी उन्हें ज्यादा घूमने फिरने की आजादी नहीं थी। यहां तक कि जब वे फिल्म की शूटिंग के लिए आती तो उनके पिता पूरे दिन उनके साथ रहते और शूट ख़त्म होने के बाद सीधे घर ले जाते। इतनी ज्यादा पाबंदी होने के कारण ही वे किसी पार्टी या सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं देती थी।

  7. वर्ष 1951 में, 18 वर्ष की उम्र में ‘तराना’ फिल्म के सेट पर मधुबाला ने लाल गुलाब के साथ उर्दू भाषा में ‘दिलीप कुमार’ को एक पत्र भेजा और कहा “मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।” दिलीप कुमार ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। दोनों 7 साल तक एक रोमांटिक रिश्ते में बने रहे। लेकिन, उन्हें अपने पिता के विरोध के कारण दिलीप के साथ प्रेम संबंध छोड़ना पड़ा।

  8. एक बार उनके पिता ने मधुबाला को बी. आर. चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ (1957) की भोपाल में शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि उस फिल्म में दिलीप कुमार मुख्य अभिनेता के रूप में थे और उनके पिता को मधुबाला और दिलीप की नजदीकियां पसंद नहीं थी। बी. आर चोपड़ा ने अपनी फिल्म के लिए मधुबाला को एडवांस में रुपए दिए हुए थे, जिसके चलते दिलीप कुमार और बी. आर चोपड़ा ने मिलकर मधुबाला के खिलाफ अदालत में केस दायर किया।

  9. किशोर कुमार से मधुबाला पहली बार फिल्म ‘ढाके की मलमल’ के सेट पर मिली थी और यह फिल्म 1956 में प्रदर्शित की गई थी। जब वे किशोर कुमार से मिली तो किशोर एक तलाकशुदा थे, उन दोनों ने 1960 में शादी की थी।

  10. किशोर कुमार की चौथी पत्नी ‘लीना चंद्रावरकर’ के अनुसार मधुबाला ने जल्दबाजी में शादी की थी क्योंकि दिलीप कुमार ने उन्हें शादी के लिए मना कर दिया था और वे साबित करना चाहती थी कि वे जो चाहती हैं, उसे पा सकती हैं।
  11. किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी तो कर ली लेकिन उनके माता-पिता ने कभी भी उन्हें अपनी बहू स्वीकार नहीं किया, इसका कारण यह था कि किशोर के माता-पिता मधुबाला को किशोर की पहले तलाक की वजह मानते थे।
  12. मधुबाला ने लगभग 70 फिल्मों मे काम किया था लेकिन 15 फ़िल्में ही हिट हो पाई। इसका कारण था कि फिल्मों का सही चुनाव ना होना। फिल्मों का चुनाव उनके लिए उनके पिता ही करते थे। मधुबाला अपने परिवार में इकलौती कमाने वाली सदस्य थी इसलिए उनके पिता पैसों के लिए लगभग सभी फिल्मों को हाँ कर देते थे बगैर स्क्रिप्ट की परख करे।
  13. इतनी बड़ी स्टार होने के बाबजूद उन्हें महंगे गहने और कपड़ों से ज्यादा लगाव नहीं था उन्हें तो बस साधारण चीजें ही खुशी देतीं थी जो उनके लिए काफी था।
  14. मधुबाला कुत्तों से बहुत प्यार करती थीं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने घर में 18 कुत्ते पाल रखे थे।
  15. मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने उनकी लाइफ से जुड़े कई किस्से एक इंटरव्यू में बयां किए थे। उनके मुताबिक, मधुबाला को पहला प्यार प्रेमनाथ से हुआ था। इन दोनों का रिश्ता महज 6 महीने ही चल पाया। मधुबाला और प्रेमनाथ के प्यार के बीच धर्म आ गया था। प्रेमनाथ उनका धर्म बदलवाना चाहते थे लेकिन मधुबाला इसके लिए राजी नहीं हुईं।
  16. मधुबाला की आखिरी फिल्म ‘चालाक’ थी जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में राज कपूर (Raj Kapoor) थे। कहा जाता है कि इस फिल्म को 1966 में रिलीज होना था लेकिन समय के साथ मधुबाला के लगातार खराब होते स्वास्थ्य के कारण यह फिल्म पूरी तैयार ही नहीं हो सकी इसे बीच में ही रोक देना पड़ा। फिल्म रुकने के कारण यह कभी प्रदर्शित ही नहीं हो पाई।
  17. मधुबाला को दिल की बीमारी (दिल में छेद) थी जिसका पता उन्हें 1950 में ही चल गया था पर इस बीमारी को लोगों से छुपा कर रखा गया। लेकिन यह कोई आम बीमारी नहीं थी जिसे आसानी से छुपाया जा सके। धीरे-धीरे सब को पता चलने लगा क्योंकि अक्सर इस दिल की समस्या के कारण वे शूटिंग के दौरान बेहाल हो जाती थी। कहा जाता है कि वे इस बीमारी के लिए लंदन गई थी पर डॉक्टरों ने इलाज से साफ मना कर दिया था क्योंकि अगर वे किसी तरह का ऑपरेशन करते तो उनकी मौत उसी समय हो जाती। डॉक्टरों ने यह भी कह दिया था कि अब वे सिर्फ एक साल ही जीवित रह सकेंगी पर उन्होंने इसके बाद वह 9 साल जीवित रहीं।
  18. मधुबाला को लोकप्रिय रूप से ‘भारतीय स्क्रीन का शुक्र’ के रूप में जाना जाता था।

  19. अमरीकी मैगजीन ने मुमताज़ को ‘द बिगेस्ट स्टार इन द वर्ल्ड’ (The Biggest Star in the World) का खिताब दिया था। उनकी सुंदरता दुनिया भर में इतनी प्रसिद्ध थी कि अमेरिकी लाइफ पत्रिका जैसे कई विदेशी लोकप्रिय पत्रों ने उनकी खूबसूरत तस्वीरों को दिखाया और ‘रंगमंच कला’ पत्रिका ने अगस्त 1952 के संस्करण में उनकी तस्वीर के साथ ग्लैमर पर एक लेख भी प्रकाशित किया।
  20. महान निर्देशक फ्रैंक कैपरा मधुबाला को अंतरराष्ट्रीय करियर में बढ़ावा देने के लिए हॉलीवुड उद्योग में ले जाना चाहते थे, लेकिन उनके रूढ़िवादी पिता ने उन्हें कभी जाने की इजाजत नहीं दी।
  21. अपनी हसीन अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली मधुबाला अपने आखिरी दिनों तक प्यार के लिए तरसती रहीं। वैसे, तो उनका जन्म वैलेंटाइन डे यानी प्यार वाले दिन हुआ, लेकिन उन्हें कभी सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ। अपने समय में मधुबाला का नाम वैसे कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार से प्यार किया था। हालांकि, दिलीप से अलग होने के बाद मधुबाला ने जल्दबाजी में किशोर कुमार से शादी कर ली थी, लेकिन किशोर ने भी उनके आखिरी वक्त में उनका साथ छोड़ दिया था।
  22. मधुबाला के ना सिर्फ दिल में छेद था बल्कि फेफड़ों में भी परेशानी थी। इसके अलावा उन्हें एक और गंभीर बीमारी थी, जिसमें शरीर में जरूरी मात्रा से ज्यादा खून बनने लगता था और ये खून उनकी नाक और मुंह से बाहर आता था। मधुबाला को उनकी बीमारियों ने इस कदर जकड़ लिया था कि वो 9 साल तक बिस्तर पर ही पड़ी रहीं।
  23. मधुबाला अपने आखिरी दिनों वह एकदम अकेली पड़ गई थीं। पति के होने के बावजूद बीमार मधुबाला अकेली जिंदगी गुजार रही थीं। आलम ये था कि मधुबाला ने धीरे-धीरे सजना-धजना भी छोड़ दिया था, क्योंकि कोई उनसे मिलने नहीं जाता था। उनके आखिरी दिन भी उनके साथ कोई नहीं था, यहाँ तक कि उनके पति किशोर कुमार भी नहीं। महज 36 साल की उम्र में अपनी अदायगी से घायल करने वाली मधुबाला ने 23 फरवरी 1969 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
  24. 18 मार्च 2008 को, भारतीय डाक ने मधुबाला की याद में एक स्मारक डाक टिकट को जारी किया।
  25. 10 अगस्त 2017 को, नई दिल्ली में मैडम तुसाद संग्रहालय के द्वारा मधुबाला के मोम के पुतले का अनावरण किया गया था।
संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in