29/04/2024

अक्षय कुमार फ़िल्मोग्राफी विश्लेषण

3 min read

अक्षय कुमार फ़िल्मोग्राफी का बॉक्स ऑफ़िस विश्लेषण / Box Office Analysis of Akshay Kumar Filmography

अक्षय कुमार (Akhay Kumar) बॉलीवुड के बहुआयामी (वर्सेटाइल) अभिनेताओं में से एक हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार को अक्की, ‘खिलाड़ी कुमार’, ‘कॉमेडी किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। अक्षय कुमार हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं। मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार के करियर की शुरुआत ‘सौगंध’ (1991) से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें महेश भट्ट की ‘आज’ में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय वाली भूमिका थी। शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया। अक्षय कुमार की साल भर में 3-4 फिल्‍में रिलीज हो जाती हैं और उनमें से ज्‍यादातर फिल्‍में दर्शकों को पसंद भी आती हैं लेकिन यहाँ हम आपको केवल पसंद आने वाली फिल्‍मों के बारे में नहीं, बल्कि ऐसी फिल्‍मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍में माना जाता है। 2002 में अक्षय को पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खलनायक फ़िल्म अजनबी (2001) में अभिनय के लिए दिया गया। अक्षय कुमार को फ़िल्म ‘रुस्तम’ (Rustom) के लिए 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। अक्षय कुमार का नाम विश्व के सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में शामिल है।

Akshay Kumar Hits, Flops and Blockbusters : Box Office Analysis

क्र. सं.फ़िल्म (वर्ष)हिट या फ़्लॉपविशेष टिप्पणी
127.राम सेतु / Ram Setu (2022)फ़्लॉप (Flop)दिवाली पर रिलीज इस फ़िल्म में अक्षय ने एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया।
126.कटपुतली / Cuttputlli (2022)ओटीटी रिलीजतमिल फ़िल्म 'रत्सासन' की रीमेक है जिसमें अक्षय, रकुलप्रीत के साथ पहली बार पर्दे पर आये।
125.रक्षा बंधन / Raksha Bandhan (2022)फ़्लॉप (Flop)अक्षय कुमार ने इस फिल्म को अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया, जो सह-निर्माता के रूप में भी काम करती हैं।
124.सम्राट पृथ्वीराज / Samrat Prithviraj (2022)फ़्लॉप (Flop)चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म मानुषी छिल्लर की पहली हिन्दी फ़िल्म है।
123.बच्चन पांडे / Bachchan Paandey (2022)फ़्लॉप (Flop)फरहाद सामजी के निर्देशन में यह मसाला फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' के बॉक्स ऑफ़िस तूफ़ान का शिकार हो गयी। फ़िल्म को न थियेटर्स मिले और न दर्शक।
122.अतरंगी रे / Atrangi Re (2021)ओटीटी रिलीजआनन्द एल राय के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म पर लोगों का मिला-जुला रेस्पॉन्स रहा। किसी को ये बहुत पसंद आयी और किसी को साधारण लगी।
121.सूर्यवंशी / Sooryavanshi (2021)हिट (HIT)अक्षय कुमार पहली बार निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ आये। कोरोना के कारण सिनेमाहॉल 50% क्षमता के साथ खुले लेकिन फिर भी फ़िल्म ने लगभग 200 करोड़ का नेट कलैक्शन किया और साल की एकमात्र हिट रही।
120.बैल बॉटम / Bell Bottom (2021)
फ़्लॉप (Flop)*कोरोना के कारण सिनेमाहॉल बन्द रहे जिससे फ़िल्म का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ। फ़िल्म दर्शकों को औसत लगी।
119.लक्ष्मी / Laxmii (2020)ओटीटी रिलीजफ़िल्म ने ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शिन किया लेकिन दर्शकों को ख़ास पसंद नहीं आयी।
118.गुड न्यूज़ / Good Newwz (2019)
सुपर हिट (Super Hit)अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने दर्शक और समीक्षक दोनों का दिल जीता।
117.हाउसफुल 4 / Housefull 4 (2019)
सुपर हिट (Super Hit)समीक्षकोंं के खराब रिव्यू के बावजूद फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफल साबित हुई।
116.मिशन मंगल / Mission Mangal (2019)
सुपर हिट (Super Hit)मंगल ग्रह पर भेजे गये मंगलयान पर आधारित इस फ़िल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला।
115.केसरी / Kesari (2019)सुपर हिट (Super Hit)1897 में सारागढी में 21 सिक्खों की हजारों अफ़ग़ानों से लड़ाई और शहादत पर आधारित इस फ़िल्म में अ‍क्षय का अभिनय बेहद पसंद किया गया।
114.2.0 (सिर्फ हिन्दी) / (2018)सुपर हिट (Super Hit)रजनीकांत की रोबोट (2010) की अगली फ़िल्म 2.0 जो ओवरऑल तो औसत रही लेकिन हिंदी में सुपरहिट हुई।
113.गोल्ड / Gold‌‌‌ (2018)सेमी हिट (Semi Hit)रीमा कागती के निर्देशन और फ़रहान अख्तर के बैनर तले अ‍क्षय की पहली फ़िल्म जो काफी सफल रही। आज़ादी के बाद भारत के ओलंपिक में हॉकी के पहले गोल्ड जीतने पर आधारित है।
112.पैड मैन / Pad Man (2018)औसत (Average)फिल्मफेयर पुरस्कार में अ‍क्षय सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित हुए।
111.टॉयलेट: एक प्रेम कथा / Toilet: Ek Prem Katha (2017)सुपर हिट (Super Hit)फिल्मफेयर अवार्ड्स में फिल्म को तीन नामांकन जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, नारायण सिंह के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और अक्षय कुमार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शामिल थे।
110.जॉली एलएलबी 2 / Jolly LLB 2 (2017)हिट (HIT)निर्देशक सुभाष कपूर के साथ अ‍क्षय ने पहली बार काम किया।
109.रुस्तम / Rustom (2016)सुपर हिट (Super Hit)भारतीय नौसेना अधिकारी के. एम. नानावटी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने के लिए अक्षय को 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' मिला।
108.हाउसफुल 3 / Housefull 3 (2016)हिट (HIT)हाउसफुल सिरीज की तीसरी फ़िल्म जिसे साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया।
107.एयरलिफ़्ट / Airlift (2016)सुपर हिट (Super Hit)कुवैत में फंसे 1 लाख 70 हजार भारतीय लोगों को भारत लाने की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के बाद अक्षय के कैरियर ने एक उंंची उडान ली।
106.सिंह इज ब्लिंग / Singh is Bling (2015)औसत (Average)राउडी राठौड़ के बाद प्रभुदेवा के निर्देशन में अक्षय की यह दूसरी फ़िल्म थी।
105.ब्रदर्स / Brothers (2015)फ़्लॉप (Flop)अमेरिकन फ़िल्म 'वारियर' की रीमेक थी जिसमें अ‍क्षय ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली काम किया।
104.गब्बर इज बैक / Gabbar Is Back (2015)सेमी हिट (Semi Hit)संंजय लीला भंंसाली द्वारा निर्मित तमिल फ़िल्म 'रमन्ना' की रीमेक थी।
103.बेबी / Baby (2015)सेमी हिट (Semi Hit)नीरज पांडेय के साथ अक्षय की दूसरी फ़िल्म जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से प्यार मिला। अक्षय के अभिनय की काफी तारीफ़ हुई।
102.द शौकीन्स / The Shaukeens (2014)फ़्लॉप (Flop)कल्ट क्लासिक 'शौकीन' की रीमेक थी लेकिन दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आयी।
101.एंंटरटेनमेंट / Entertainment (2014)औसत (Average)नेगेटिव समीक्षा के बावजूद फ़िल्म कमाई में औसत रही।
100
हॉलीडे / Holiday (2014)हिट (HIT)तमिल फिल्म 'थुपक्की' की रीमेक थी। अक्षय को बेहतरीन अभिनय के लिए फ़िल्मफ़ेयर का नामांकन भी मिला।
99.बॉस / Boss (2013)
फ़्लॉप (Flop)मलयालम फिल्म 'पोखरी राजा' की रीमेक थी लेकिन बिल्कुल नहीं चली।
98.वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा / Once Upon a Time in Mumbai Dobaara! (2013)फ़्लॉप (Flop)निर्देशक मिलन लुथरिया के साथ पहली बार काम किया लेकिन फ़िल्म दर्शकोंं को पसंंद नहीं आयी।
97.स्पेशल 26 / Special 26 (2013)सेमी हिट (Semi Hit)नीरज पांडेय ने अ‍क्षय के कैरियर को नया मोड दिया। फ़िल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों की भी सराहना मिली।
96.खिलाड़ी 786 / Khiladi 786 (2012)औसत (Average)यह खिलाड़ी सिरीज की 8वीं फ़िल्म है जिसकी कहानी हिमेश रेशमिया ने लिखी थी।
95.ओएमजी! ओह माय गॉड / OMG! Oh My God (2012)
सुपर हिट (Super Hit)दर्शकों को अ‍क्षय की भगवान श्रीकृष्ण का आधुनिक अवतार बेहद पसंंद आया।
94.जोकर / Joker (2012)डिजास्टर (Disaster)शिरीष कुंदर के साथ दूसरी फ़िल्म जो दर्शकों ने पूरी तरह नकार दी।
93.राउडी राठौड़ / Rowdy Rathore (2012)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)तेलुगु फ़िल्म 'विक्रमरकुडु' (Vikramarkudu) की रीमेक थी जिसे हिन्दी में प्रभू देवा ने डायरेक्ट किया था।
92.हाउसफुल 2 / Housefull 2 (20192)सुपर हिट (Super Hit)साजिद खान के साथ अक्षय की लगातार तीसरी हिट थी।
91.देसी बॉयज़ / Desi Boyz (2012)
फ़्लॉप (Flop)डेविड धवन के दूसरे बेटे रोहित धवन (निर्देशक) की पहली फ़िल्म थी।
90.थैंक यू / Thank You (2011)
फ़्लॉप (Flop)अ‍क्षय के ढेर सारे कलाकारों (सुनील शेट्टी, बॉबी देयोल, इरफ़ान ख़ान, सोनम कपूर) के वाबजूद यह फिल्म नहीं चल पायी।
89.पटियाला हाउस / Patiala House (2011)
फ़्लॉप (Flop)अनुष्का शर्मा के साथ पहली फ़िल्म जो क्रिकेट पर आधारित थी।
88.तीस मार ख़ान / Tees Maar Khan (2010)
सेमी हिट (Semi Hit)निर्देश्रक फ़राह ख़ान के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म जिसकी समीक्षकों ने बहुत आलोचना की लेकिन फिल्म ने अपनी लागत वसूल कुछ मुनाफा भी कमाया।
87.एक्शन रीप्ले / Action Replayy (2010)फ़्लॉप (Flop)विपुल शाह द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म समीक्षक और दर्शक दोनों ने नकार दी।
86.खट्टा मीठा / Khatta Meetha (2010)औसत (Average)मलयालम फ़िल्म 'वेलेनकलुडे नाडू' (Vellanakalude Nadu) की रीमेक थी जिसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया।
85.हाउसफुल / Housefull (2010) हिट (HIT)'हे बेबी' के बाद अ‍क्षय की साजिद खान के साथ दूसरी हिट जो बाद में एक फ्रेंचाइजी फ़िल्म बनी।
84.दे दना दन / De Dana Dan (2009)औसत (Average)निर्देशक प्रियदर्शन ने एक बार फिर अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की लोकप्रिय तिकड़ी को भुनाया।
83.ब्लू / Blue (2009)फ़्लॉप (Flop)बहुत महंंगी होने के कारण अपना बजट नहीं निकाल पायी।
82.कमबख़्त इश्क़ / Kambakkht Ishq (2009)
औसत (Average)इसमें अ‍क्षय के आदर्श हॉलीवुड अभिनेता 'सिलवेस्टर स्टेलॉन' ने भी कैमिया रोल किया था।
81.8x10 तस्वीर / 8 x 10 Tasveer (2009)डिजास्टर (Disaster)नागेश कुक्कूनूर निर्देशित इस फ़िल्म को समीक्षक और दर्शक दोनों ने नकार दिया।
80.चांदनी चौक टू चाइना / Chandni Chowk to China (2009)फ़्लॉप (Flop)दीपिका पादुकोण के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म जिसे समीक्षक और दर्शक दोनों ने नकार दिया।
79.सिंह इज किंग / Singh Is Kinng (2008)सुपर हिट (Super Hit)साल की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म थी। अक्षय को फ़िल्मफेयर में नामांंकन मिला।
78.टशन / Tashan (2008)औसत (Average)फिल्म ख़ास नहीं चली लेकिन दर्शकों द्वारा अ‍क्षय का किरदार 'बच्चन पांडे' बहुत पसंद किया गया।
77.वेलकम / Welcome (2007)सुपर हिट (Super Hit)यह 2007 की अक्षय की लगातार चौथी हिट फ़िल्म थी जिसने अक्षय को सलमान, शाह रूख़ और आमिर की श्रेणी में खड़ा किया।
76.भूल भूलैया / Bhool Bhulaiyaa (2007) हिट (HIT)मलयालम फ़िल्म "मणिचित्रथाजु" (Manichitrathazhu) की रीमेक थी जिसे बाद में भी कई भाषाओं में बनाया गया। फ़िल्म का टाइटल ट्रैक बहुत हिट हुआ।
75.हे बेबी / Heyy Babyy (2007) हिट (HIT)साजिद खान द्वारा निर्देशित यह पहली फ़ीचर फ़िल्म थी।
74.नमस्ते लंंदन / Namastey London (2007)सेमी हिट (Semi Hit)मनोज कुमार की 'पूरब और पश्चिम' से प्रेरित थी। अ‍क्षय को फ़िल्मफेयर में नामंकन मिला।
73.भागम भाग / Bhagam Bhag (2006) हिट (HIT)अक्षय कुमार की गोविंदा के साथ पहली फ़िल्म थी।
72.जान-ए-मन / Jaan-E-Mann (2006)फ़्लॉप (Flop)शिरिष कुन्दर की पहली निर्देशित फ़िल्म थी जो दर्शकों ने पूरी तरह नकार दी।
71.फिर हेरा फेरी / Phir Hera Pheri (2006)
सुपर हिट (Super Hit)5 फ़्लॉप के बाद अक्षय को एक बार फिर हिट मिली और तीनों की तिकड़ी (अ‍क्षय, सुनील, परेश) बहुत सराही गयी।
70.हमको दीवाना कर गये / Humko Deewana Kar Gaye (2006)फ़्लॉप (Flop)कैटरीना कैफ़ के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी। फ़िल्म का टाइटल ट्रैक काफ़ी लोकप्रिय हुआ।
69.मेरे जीवन साथी / Mere Jeevan Saathi (2006)फ़्लॉप (Flop)2001 में शूट हुई लेकिन 2006 में रिलीज हो पायी। पहली बार अमीषा पटेल ने अक्षय के साथ फ़िल्म की।
68.फ़ेमिली: टाइज ऑफ़ ब्लड / Family: Ties of Blood (2006)
फ़्लॉप (Flop)राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म न तो दर्शकों को लुभा पायी और न समीक्षकों को।
67.दोस्ती: फ़्रेंड्स फ़ोरएवर / Dosti: Friends Forever (2005)फ़्लॉप (Flop)नदीम-श्रवण का संंगीत और समीर के लिखे गीत बहुत हिट हुए।
66.दीवाने हुए पागल / Deewane Huye Paagal (2005)
फ़्लॉप (Flop)अमेरिकन फ़िल्म से प्रेरित कहानी पर आधारित यह फ़िल्म टेलीविजन पर तो हिट रही लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चल पायी।
65.गरम मसाला / Garam Masala (2005)
हिट (HIT)अक्षय की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के प्रसिद्ध इस फ़िल्म के लिये अ‍क्षय कुमार को फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का अवॉर्ड मिला।
64.वक़्त- द रेस अगेंस्ट टाइम Waqt-The Race Against Time (2005)औसत (Average)पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित बेहतरीन फ़िल्म जिसे आलोचकों ने भी काफ़ी सराहा।
63.बेवफ़ा / Bewafaa (2005)
औसत (Average)बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, लगभग 25 लाख इकाइयाँ बिकने के साथ, इस फ़िल्म का साउंडट्रैक एल्बम साल का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम था।
62.इंसान / Insan (2005)
डिजास्टर (Disaster)तेलूगु फ़िल्म 'खडगम' (Khadgam) की रीमेक थी, अ‍क्षय का अभिनय आलोचकों ने काफ़ी सराहा।
61.अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो / Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo (2004)डिजास्टर (Disaster)देश भक्ति से भरा फ़िल्म का टाइटल ट्रैक बहुत पसंद किया गया।
60.एतराज़ / Aitraaz (2004)
औसत (Average)सुभाष घई द्वारा निर्मित एवं अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म पुरुष यौन उत्पीड़न जैसे साहसिक विषय के लिए बहुत सराही गयी।
59.हत्या: द मर्डर / Hatya: The Murder (2004)
डिजास्टर (Disaster)
58.मुझसे शादी करोगी / Mujhse Shaadi Karogi (2004)
हिट (HIT)सलमान ख़ान के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म और साथ ही बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार साल की सबसे अधिक बिकने वाली (20 लाख) साउंडट्रैक में से एक थी।
57.मेरी बीवी का जवाब नहीं / Meri Biwi Ka Jawab Nahin (2004)डिजास्टर (Disaster)अ‍क्षय कुमार और श्रीदेवी की एकमात्र फ़िल्म जो 1994 में शूट हुई लेकिन 10 साल बाद 2004 में रिलीज हो पायी।
56.आन: मैन एट वर्क / Aan: Men at Work (2004)फ़्लॉप (Flop)मधुर भंंडारकर द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म हॉलीवुड की "द अनटचेबल्स" (The Untouchables) पर आधारित है।
55.पुलिस फ़ोर्स / Police Force (2004)डिजास्टर (Disaster)
54.खाकी / Khakee (2004)औसत (Average)एक्शन थ्रिलर से भरपूर
राजकुमार संंतोषी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को तेलूगु में 'सत्यमेव जयते' के नाम से दुबारा बनाया गया।
53.अंदाज़ / Andaaz (2003) हिट (HIT)रिलीज़ के बाद सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे करके रजत जयंती भी मनाई और इसे 2003 का पहला यूनिवर्सल हिट माना जाता है। प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी।
52.तलाश / Talaash (2003)फ़्लॉप (Flop)गीत-संगीत काफ़ी लोकप्रिय हुआ लेकिन फ़िल्म दर्शकों को पसंद नहीं आयी।
51.जॉनी दुश्मन / Jaani Dushman (2002)फ़्लॉप (Flop)सितारों से भरी ये फ़िल्म राजकुमार कोहली की निर्देशक के रूप में अंतिम फ़िल्म थी।
50.आवारा पागल दीवाना / Awara Paagal Deewana (2002)औसत (Average)एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म जिसे विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया।
49.आँखें / Aankhen (2002)औसत (Average)गुजराती नाटक 'अंधेलो पाटो' (Andhalo Pato) पर आधारित थी। निर्देशक विपुल शाह के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी।
48.हाँ मैंने भी प्यार किया / Haan Maine Bhi Pyaar Kiya (2002)
फ़्लॉप (Flop)तमिल फ़िल्म 'मौना गीतांजल' (Mouna Geethangal) की हिंदी रीमेक थी जिसमें अ‍क्षय ने अभिषेक बच्चन के साथ पहली काम किया।
47.अजनबी / Ajnabee (2001)औसत (Average)नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अ‍क्षय को फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला।
46.एक रिश्ता: द बोंड ऑफ़ लव / Ek Rishtaa: The Bond of Love (2001)
औसत (Average)अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी।
45.खिलाड़ी 420 / Khiladi 420 (2000)फ़्लॉप (Flop)खिलाड़ी सीरीज की एकमात्र फ़्लॉप फ़िल्म थी जिसमें अक्षय ने बहुत ही ख़तरनाक हेलीकॉप्टर स्टंट किया था।
44.धड़कन / Dhadkan (2000)औसत (Average)46वें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स में धड़कन को 11 नामांकन मिले, जिसमें दो पुरस्कार जीते। अ‍क्षय पहली बार रोमांटिक हीरो बने और सराहे गये।
43.हेरा फेरी / Hera Pheri (2000)औसत (Average)मलयालम फ़िल्म 'रामोजी राव स्पीकिंग' की रीमेक थी। बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फ़िल्मों में इसका नाम शामिल है।
42.जानवर / Jaanwar (1999)सेमी हिट (Semi Hit)14 फ़िल्मों के बाद अक्षय को हिट मिली जिसका गीत-संगीत साल का सर्वाधिक लोकप्रिय रहा।
41.संघर्ष / Sangharsh (1999)औसत (Average)अमेरिकन फ़िल्म 'द साइलेन्स ऑफ़ द लम्ब्स' (The Silence of the Lambs) से प्रेरित थी। प्रीति ज़िन्टा के साथ अक्षय की एकमात्र फ़िल्म है।

40.ज़ुल्मी / Zulmi (1999)फ़्लॉप (Flop)इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही ट्वींकल और अक्षय आपसी रिश्ते में करीब आये।
39.इंटरनेशनल खिलाड़ी / International Khiladi (1999)औसत (Average)फ़िल्म का स्क्रीनप्ले मशहूर उपान्यासकार वेद प्रकाश शर्मा ने लिखा था।
38.आरज़ू / Aarzoo (1999)फ़्लॉप (Flop)फ़िल्म का गीत-संगीत हिट रहा।
37.बारूद / Barood (1998)फ़्लॉप (Flop)
36.अंगारे / Angaaray (1998)फ़्लॉप (Flop)महेश भट्ट और पूजा भट्ट के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी। 2003 में इमरान हाशमी की 'फ़ुटपाथ' के रूप में दुबारा बनीं।
35.कीमत / Keemat (1998)फ़्लॉप (Flop)'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के बाद अक्षय-सैफ़ दोनों साथ आये लेकिन फ़िल्म नहीं चली।
34.अफ़लातून / Aflatoon (1997)फ़्लॉप (Flop)एक गीत में विवादित बोल की वजह से फ़िल्म की रिलीज कई महीने रुकी रही।
33.मि. एंड मिसेज खिलाड़ी / Mr. and Mrs. Khiladi (1997)सेमी हिट (Semi Hit)तेलुगू फ़िल्म 'आ ओकती अडाकू' (Aa Okkati Adakku) की रीमेक थी।
32.तराज़ू / Tarazu (1997)फ़्लॉप (Flop)सोनाली बेंद्रे पहली बार अक्षय की हीरोइन बनीं। इससे सपूत में अक्षय की भाभी थीं।
31.दावा / Daava (1997)फ़्लॉप (Flop)
30.इंसाफ़: द फ़ाइनल जस्टिस / Insaaf: The Final Justice (1997)फ़्लॉप (Flop)शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय की दूसरी फ़िल्म थी।
29.लहू के दो रंग / Lahu Ke Do Rang (1997)फ़्लॉप (Flop)
28.सपूत / Sapoot (1996)औसत (Average)सुनील शेट्टी के साथ अक्षय की तीसरी फ़िल्म थी।
27.खिलाड़ियों का खिलाड़ी / Khiladiyon Ka Khiladi (1996)सुपर हिट (Super Hit)खिलाड़ी सीरीज की यह चौथी फ़िल्म थी जो हॉलीवुड की 'लॉयनहार्ट' (Lionheart) से प्रेरित थी।
26.तू चोर मैं सिपाही / Tu Chor Main Sipahi (1996)औसत (Average)तब्बू के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी।
25.सबसे बड़ा खिलाड़ी / Sabse Bada Khiladi (1995) हिट (HIT)वेद प्रकाश शर्मा के उपन्यास 'लल्लू' पर आधारित यह फ़िल्म साल की छठवीं सर्वाधिक कमाई करने वाली फ़िल्म बनी।
24.नज़र के सामने / Nazar Ke Samne (1995)डिजास्टर (Disaster)एक ऑफबीट ड्रामा फ़िल्म जिसे भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नामित किया गया।
23.मैदान-ए-जंग / Maidan-E-Jung (1995)फ़्लॉप (Flop)मनोज कुमार की आख़िरी अभिनीत फ़िल्म, मनोज कुमार के साथ अक्षय की एकमात्र फ़िल्म। इसमें धर्मेंद्र भी थे।
22.पांडव / Paandav (1995)डिजास्टर (Disaster)राज सिप्पी के साथ अक्षय की लगातार चौथी फ़िल्म जो फ़्लॉप रही।
21.हम है बेमिसाल / Hum Hain Bemisaal (1994)फ़्लॉप (Flop)'दुई योद्धा' के नाम से बांग्ला भाषा में डब हुई थी।
20.ज़ालिम / Zaalim (1994)औसत (Average)बॉम्बे से रेल चली... गाना बड़ा हिट हुआ।
19.जख़्मी दिल / Zakhmi Dil (1994)डिजास्टर (Disaster)
18.सुहाग / Suhaag (1994)हिट (HIT)अजय देवगन के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी। फ़िल्म को जावेद अख़्तर की पत्नी और फ़रहान अख़्तर की माँ हनी ईरानी ने लिखा था। फ़िल्म के सभी गीत हिट रहे।
17.अमानत / Amaanat (1994)फ़्लॉप (Flop)संजय दत्त के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म थी।
16.इक्के पे इक्का / Ikke Pe Ikka (1994)डिजास्टर (Disaster)राज सिप्पी के साथ अक्षय की लगातार तीसरी फ़िल्म जो असफल रही।
15.मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी / Main Khiladi Tu Anari (1994)हिट (HIT)साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली 5वीं फ़िल्म थी। संगीत भी जबरदस्त हिट रहा।
14.मोहरा / Mohra (1994)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)फिल्म के साउंडट्रैक एल्बम की 80 लाख से अधिक यूनिट बेचीं गयीं , यह 1994 का हम हम हैं कौन के बाद दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला बॉलीवुड साउंडट्रैक एल्बम बना। तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, और टिप टिप बरसा पानी, ना कजरे की धार आदि अब तक सबसे हिट गीतोंं में शामिल हैं।
13.जय किशन / Jai Kishen (1994)औसत (Average)अ‍क्षय ने पहली बार डबल रोल किया।
12.ये दिल्लगी / Yeh Dillagi (1994)हिट (HIT)फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नामांकन- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता। यह अ‍क्षय की यशराज फ़िल्म्स और सैफ़ अली ख़ान के साथ पहली फ़िल्म थी और साथ ही काजोल के साथ एकमात्र फ़िल्म।
11.एलान / Elaan (1994)हिट (HIT)यह अक्षय की पहली क्लीन हिट फ़िल्म थी।
10.सैनिक / Sainik (1993)फ़्लॉप (Flop)नदीम-श्रवण का संगीत हिट रहा। कुमार शानू का गाया हुआ गीत 'मेरी वफ़ाएंं याद करोगे' बहुत हिट रहा।
9.वक़्त हमारा है / Waqt Hamara Hai (1993)औसत (Average)सुनील शेट्टी के साथ अ‍क्षय की पहली फ़िल्म थी। साथ ही साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म निर्माता के तौर पर यह दूसरी फ़िल्म थी।
8.कायदा कानून / Kayda Kanoon (1993)औसत (Average)
7.दिल की बाज़ी / Dil Ki Baazi (1993)डिजास्टर (Disaster)
6.अशांत / Ashaant (1993)फ़्लॉप (Flop)यह हिंदी के साथ कन्नड़ भाषा में 'विष्णु विजय' के नाम से बनी और हिट हुई लेकिन हिंदी में असफल रही।
5.दीदार / Deedar (1992)फ़्लॉप (Flop)अ‍क्षय की करिश्मा कपूर और अनुपम खेर के साथ पहली फ़िल्म थी। अ‍क्षय की पहली साइन की हुई फ़िल्म थी लेकिन रिलीज बाद में हुई।
4.मि. बॉण्ड / Mr. Bond (1992)डिजास्टर (Disaster)रेडिफ़ डॉट कॉम वेबसाइट (Rediff.com) के अनुसार यह अक्षय की 10 सबसे ख़राब फ़िल्मों में से एक है।
3.खिलाड़ी / Khiladi (1992)सेमी हिट (Semi Hit)खिलाड़ी सीरीज की पहली फ़िल्म और अ‍क्षय की पहली फ़िल्म जिसने सफलता का स्वाद चखा।
2.डांसर / Dancer (1992)फ़्लॉप (Flop)
1.सौगंध / Saugandh (1991)फ़्लॉप (Flop)अक्षय कुमार की य्ह पहली रिलीज फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में मुकेश खन्ना और राखी ने भी अभिनय किया था।

अक्षय कुमार की फ़िल्मों का बॉक्स ऑफिस पर विश्लेषण / Box office Analysis of Akshay Kumar’s Movies

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर
ब्लॉकबस्टर2मोहरा, राउडी राठौड़
सुपर हिट14खिलाड़ियों का खिलाड़ी, फिर हेरा फेरी, वेलकम, सिंह इज किंग, हाउसफुल 2, ओएमजी! ओह माय गॉड, एयरलिफ़्ट, रुस्तम, टॉयलेट:एक प्रेम कथा, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाऊसफुल 4, गुड न्यूज़
हिट16एलान, ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सुहाग, सबसे बड़ा खिलाड़ी, अंदाज़, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, भागम-भाग, हे बेबी, भूल भूलैया, हाउसफुल, हॉलीडे, हाउसफुल 3, जॉली एलएलबी 2, सूर्यवंशी
सेमी हिट9खिलाड़ी, मि. एंड मिसेज खिलाड़ी, जानवर, नमस्ते लंंदन, तीस मार ख़ान, स्पेशल 26, बेबी, गब्बर इज बैक, गोल्ड
औसत26कायदा कानून, वक़्त हमारा है, जय किशन, ज़ालिम, तू चोर मैं सिपाही, सपूत, इंटरनेशनल खिलाड़ी, संघर्ष, हेरा फेरी, धड़कन, एक रिश्ता, अजनबी, आँखें, आवारा पागल दीवाना, खाकी, एतराज़, बेवफ़ा , वक़्त, टशन, कमबख़्त इश्क़, दे दना दन, खट्टा मीठा, खिलाड़ी 786, एंटरटेनमेंट, सिंह इज ब्लिंग, पैड मैन
फ़्लॉप44सौगंध, डांसर, दीदार, अशांत, सैनिक, अमानत, हम है बेमिसाल, मैदान-ए-जंग, लहू के दो रंग, इंसाफ़, दावा, तराज़ू, अफ़लातून, कीमत, अंगारे, बारूद, आरज़ू, ज़ुल्मी, खिलाड़ी 420, हाँ मैंने भी प्यार किया, जॉनी दुश्मन, तलाश, आन, दीवाने हुए पागल, दोस्ती, फ़ेमिली, मेरे जीवन साथी, हमको दीवाना कर गये, जान-ए-मन, चांदनी चौक टू चाइना, ब्लू, एक्शन रीप्ले, पटियाला हाउस, थैंक यू, देसी बॉयज़, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा, बॉस, द शौकीन्स, ब्रदर्स, बैल बॉटम, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु
डिजास्टर13मि. बॉण्ड, दिल की बाज़ी, इक्के पे इक्का, जख़्मी दिल, पांडव, नज़र के सामने, पुलिस फ़ोर्स, मेरी बीवी का जवाब नहीं, हत्या- द मर्डर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो, इंसान, 8×10 तस्वीर, जोकर
ओटीटी रिलीज
3लक्ष्मी, अतरंगी रे, कटपुतली
कुल फ़िल्म
127अपडेट दिनांक : 09.11.2022
सफलता प्रतिशत 54 %
(औसत एवं औसत से बड़ी हिट फ़िल्मों का योग / कुल फ़िल्म X 100) = 67/124 x100 = 54.03%

विशेष नोट:- बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म के हिट या फ़्लॉप की घोषणा विभिन्न प्रमाणित स्रोत और बॉलीवुड ख़ज़ाना टीम के शोध पर आधारित है। यहाँ 'औसत से ऊपर (Above Average)' और 'औसत से नीचे (Below Average)' दोनों तरह की फ़िल्मों को 'औसत (Average)' फ़िल्म अर्थात 'सफल फ़िल्म' माना गया है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in