29/04/2024

सलमान ख़ान फ़िल्मोग्राफी विश्लेषण

2 min read

सलमान ख़ान फ़िल्मोग्राफी का बॉक्स ऑफ़िस विश्लेषण / Box Office Analysis of Salman Khan Filmography

बॉलीवुड के दबंग ख़ान यानी सलमान ख़ान (Salman Khan) ने 1988 में फ़िल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से शुरुआत की थी। पटकथा लेखक सलीम ख़ान (सलीम-जावेद) के सबसे बड़े पुत्र सलमान ख़ान को अपनी पहली बड़ी व्यावसायिक सफलता 1989 में रिलीज़ हुई ‘मैंने प्यार किया’ से मिली, जिसके लिए इन्हें फिल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरुष अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया। सलमान ख़ान बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी लगातार 15 फ़िल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ ₹ से अधिक कमाई की। सलमान ख़ान को अब तक 2 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार (‘मैंने प्यार किया’ के लिए बेस्ट मेल डेब्यू और ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए बेस्ट सपोर्टिग एक्टर) मिल चुके हैं। सलमान ख़ान की फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ ने सभी का दिल जीता तो वहीं फिल्‍म ‘तेरे नाम’ में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और अपने अभिनय से उन्‍होंने सभी को भावुक कर दिया। इस फिल्‍म में सलमान को लेकर उनके फैंस की दीवानगी कुछ यूं थी कि उन्‍होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्‍टाइल रख ली और वह हेयर स्‍टाइल ‘तेरे नाम’ नाम से मशहूर हो गई। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके प्रशंसकों में इसलिए भी इजाफा हुआ क्‍योंकि उन्‍हें एक्‍शन फिल्‍मों में ज्‍यादा पसंद किया गया। फिल्‍म ‘वांटेड’ (2009) के बाद से उन्‍होंने लगातार हिट फिल्‍मों की झड़ी लगा दी। उनके फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि सलमान को अपने फैंस से काफी दिक्‍कतों का भी सामना करना पड़ा है। टाइम्स सेलेब्स बॉलीवुड ऐक्‍टर्स इंडेक्‍स रेटिंग में सलमान ख़ान टॉप पर रहते हैं। ‘मैंने प्‍यार किया’, ‘पत्‍थर के फूल’, ‘साजन’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘हम आपके हैं कौन ..!’, ‘करन अर्जुन’, ‘खामोशी’, ‘जुड़वा’, ‘प्‍यार किया तो डरना क्‍या’, ‘बंधन’, ‘बीवी नं 1’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दुल्‍हन हम ले जाएंगे’, ‘तेरे नाम’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘नो एंट्री’, ‘पार्टनर’, ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘कि‍क’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्‍मों से सलमान ख़ान फ़िल्म इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार बने।

(Salman Khan Hits, Flops and Blockbusters : Box Office Analysis)

क्र. सं.फ़िल्म (वर्ष)हिट या फ़्लॉपविशेष टिप्पणी
83.अंतिम / Antim (2021)फ़्लॉप (Flop)इस फ़िल्म से सलमान ख़ान ने आयुष शर्मा को लॉन्च किया।
82.राधे / Radhe (2021)फ़्लॉप (Flop)कोिरयन फ़िल्म 'द आउटलॉज' की रीमेक थी जिसे वांटेड के सीक्वल की तरह रिलीज किया गया।
81.दबंग 3 / Dabangg 3 (2019)फ़्लॉप (Flop)दबंग सीरीज की यह फ़िल्म दर्शक एवं समीक्षक दोनों को पसंद नहीं आयी।
80.भारत / Bharat (2019)सेमी हिट (Semi HIT)दक्षिण कोरियाई फ़िल्म 'ओड टू माय फ़ादर' (Ode to My Father) पर आधारित है।
79.रेस 3 / Race 3 (2018)औसत (Average)रेस सीरीज की यह फ़िल्म दर्शकों की उम्मीद खरी नहीं उतरी। फ़िल्म की समीक्षकों ने काफ़ी आलोचना की।
78.टाइगर ज़िन्दा है / Tiger Zinda Hai (2017)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म साल की सबसे बड़ी हिट रही।
77.ट्यूबलाइट / Tubelight (2017)औसत (Average)कबीर ख़ान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म अमेरिकन फ़िल्म 'लिटिल बॉय' (Little Boy) से प्रेरित है।
76.सुल्तान / Sultan (2016)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फ़िल्म में सलमान ने हरियाणवी पहलवान का किरदार निभाया है।
75.प्रेम रतन धन पायो / Prem Ratan Dhan Payo (2015)हिट (HIT)जुड़वा के बाद सलमान ने दूसरी बार डबल रोल किया।
74.बजरंगी भाईजान / Bajrangi Bhaijaan (2015)ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर (All Time Blockbuster)राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित यह फ़िल्म सलमान की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक मानी जाती है।
73.किक / Kick (2014)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)तेलुगु फ़िल्म किक (Kick) की रीमेक इस फ़िल्म से साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार निर्देशन में उतरे।
72.जय हो / Jai Ho (2014)सेमी हिट (Semi HIT)तेलुगु फ़िल्म स्टालिन (Stalin) की रीमेक इस फ़िल्म का निर्देशन सोहेल ख़ान ने किया।
71.दबंग 2 / Dabangg 2 (2012)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)सलमान ख़ान की लगातार चौथी ब्लॉकबस्टर इस फ़िल्म के लिए अरबाज ख़ान ने पहली बार निर्देशन की कमान संभाली।
70.एक था टाइगर / Ek Tha Tiger (2012)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)कबीर ख़ान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म आगे चलकर यशराज बैनर की बड़ी फ्रेंचाइजी में तब्दील हो गयी।
69.बॉडीगार्ड / Bodyguard (2011)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)सलमान-करीना कपूर अभिनीत इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के कई नये रिकॉर्ड बनाये।
68.रेडी / Ready (2011)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)तेलुगु फ़िल्म रेडी की रीमेक है। सलमान पर फ़िल्माया गया गीत 'करेक्टर ढीला है' बहुत हिट हुआ।
67.दबंग / Dabangg (2010)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)सलमान का पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में चुलबुलापन दर्शकों को खूब पसंद आया। 'मुन्नी बदनाम हुई' गाना बहुत हिट हुआ।
66.वीर / Veer (2010)औसत (Average)अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म की कहानी सलमान ने लिखी है।
65.लंदन ड्रीम्स / London Dreams (2009)फ़्लॉप (Flop)विपुल शाह द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल ड्रामा में अजय देवगन के साथ सलमान दूसरी बार नज़र आये।
64.मैं और मिसेज खन्ना / Main Aurr Mrs Khanna (2009)फ़्लॉप (Flop)
63.वांटेड / Wanted (2009)हिट (HIT)तेलूगु फ़िल्म पोकिरी (Pokiri) की रीमेक है जिसने सलमान के डगमगाते कैरियर को नई उड़ान दी। फ़िल्म का 'कमिटमेंट' वाला डायलॉग बहुत प्रसिद्ध हुआ।
62.युवराज / Yuvvraaj (2008)डिजास्टर (Disaster)सुभाष घई द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म हॉलीवुड की 'रैन मैन' (Rain Man) से प्रेरित है।
61.
हीरोज / Heroes (2008)फ़्लॉप (Flop)सितारों से भरी यह फ़िल्म समीक्षकों को पसंद आयी लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली।
60.गॉड तुसी ग्रेट हो / God Tussi Great Ho (2008)फ़्लॉप (Flop)रुमी जाफ़री द्वारा लिखित-निर्देशित इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन भगवान बने हैं।
59.सावरिया / Saawariya (2007)डिजास्टर (Disaster)यह रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली फ़िल्म है।
58.मैरीगोल्ड / Marigold (2007)डिजास्टर (Disaster)इसमें सलमान के साथ अमेरिकन अभिनेत्री अली लार्टर थीं।
57.पार्टनर / Partner (2007)सुपरहिट (SUPERHIT)अमेरिकन फ़िल्म हिच (Hitch) की रीमेक थी। सलमान-गोविन्दा ने साथ में धमाल मचाया।
56.सलाम-ए-इश्क़ / Salaam-E-Ishq (2007)डिजास्टर (Disaster)सितारों से भरी यह फ़िल्म हॉलीवुड की 'लव एक्चुअली' (Love Actually) की रीमेक है।
55.बाबुल / Baabul (2006)फ़्लॉप (Flop)फ़िल्म बागबां की सफलता को भुनाने की असफल कोशिश साबित हुई।
54.जान-ए-मन / Jaan-E-Mann (2006)फ़्लॉप (Flop)सलमान की अक्षय कुमार के साथ दूसरी फ़िल्म थी जो समीक्षकों को तो पसंद आयी लेकिन दर्शकों को नहीं।
53.सावन... / Saawan... (2006)फ़्लॉप (Flop)
52.शादी करके फस गया यार / Shaadi Karke Phas Gaya Yaar (2006)डिजास्टर (Disaster)शूटिंग होने के 4 साल बाद रिलीज हुई थी।
51.क्योंकि / Kyon Ki (2005)फ़्लॉप (Flop)मलयालम फ़िल्म थलावत्तम (Thalavattam) की रीमेक है।
50.नो एंट्री / No Entry (2005)सुपरहिट (SUPERHIT)तमिल फ़िल्म चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की रीमेक है।
49.मैंने प्यार क्यूं किया? / Maine Pyaar Kyun Kiya? (2005)सेमी हिट (Semi HIT)हॉलीवुड फ़िल्म कैक्टस फ्लॉर (Cactus Flower) पर आधारित है।
48.लकी / Lucky (2005)औसत (Average)फ़िल्म का गीत-संगीत बहुत हिट हुआ।
47.दिल ने जिसे अपना कहा / Dil Ne Jise Apna Kahaa (2004)फ़्लॉप (Flop)अंग्रेज़ी फ़िल्म 'रिटर्न टू मी' (Return to Me) की रीमेक है।
46.फिर मिलेंगे / Phir Milenge (2004)डिजास्टर (Disaster)रेवती द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को समीक्षकों ने सराहा लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर असफल रही।
45.मुझसे शादी करोगी / Mujhse Shaadi Karogi (2004)हिट (HIT)सलमान ने अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम किया। निर्देशक हैं डेविड धवन और निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला।
44.गर्व / Garv (2004)औसत (Average)पुनीत इस्सर द्वारा लिखित-निर्देशित इस फ़िल्म में सलमान ने एक गंभीर पुलिस अफसर की भूमिका निभाई।
43.बाग़बां / Baghban (2003)हिट (HIT)यह फ़िल्म अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बेहतरीन अभिनय के लिए प्रसिद्ध है।
42.तेरे नाम / Tere Naam (2003)औसत (Average)तमिल फ़िल्म सेतु (Sethu) की रीमेक है। सलमान का हेयर स्टाइल बहुत लोकप्रिय हुआ।
41.ये है जलवा / Yeh Hai Jalwa (2002)फ़्लॉप (Flop)
40.हम तुम्हारे हैं सनम / Hum Tumhare Hain Sanam (2002)
औसत (Average)फ़िल्म का संगीत बहुत हिट हुआ। फ़िल्म में छ: जोड़ी संगीतकारों ने संगीत दिया है।
39.तुमको न भूल पायेंगे / Tumko Na Bhool Paayenge (2002)फ़्लॉप (Flop)सलमान के साथ दीया मिर्जा और सुष्मिता सेन नज़र आयीं।
38.चोरी चोरी चुपके चुपके / Chori Chori Chupke Chupke (2001)सेमी हिट (Semi HIT)अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म ने सरोगेट प्रसव और कृत्रिम गर्भाधान के वर्जित मुद्दे पर आधारित पहली बॉलीवुड फिल्में होने के कारण अपनी रिलीज के दौरान भारी विवाद उत्पन्न किया।
37.कहीं प्यार न हो जाये / Kahin Pyaar Na Ho Jaaye (2000)फ़्लॉप (Flop)
36.हर दिल जो प्यार करेगा / Har Dil Jo Pyar Karega (2000)फ़्लॉप (Flop)मलयालम फ़िल्म चंद्रलेखा (Chandralekha) की रीमेक है।
35.चल मेरे भाई / Chal Mere Bhai (2000)फ़्लॉप (Flop)साजन के बाद संजय दत्त और सलमान की दूसरी फ़िल्म। दोनों ने शीर्षक गीत गाया भी है।
34.दुल्हन हम ले जायेंगे / Dulhan Hum Le Jayenge (2000)हिट (HIT)डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह साल की पांचवी सबसे बड़ी हिट रही।
33.हम साथ साथ हैं / Hum Saath Saath Hain (1999)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)सूरज बडजात्या द्वारा निर्देशित इस फैमिली फ़िल्म को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला।
32.हेल्लो ब्रदर / Hello Brother (1999)फ़्लॉप (Flop)सोहेल ख़ान द्वारा लिखित-निर्देशित इस फ़िल्म में सलमान की कॉमेडी काफ़ी पसंद की गयी।
31.हम दिल दे चुके सनम / Hum Dil De Chuke Sanam (1999)हिट (HIT)सलमान और अजय देवगन पहली साथ आये। फ़िल्म ने विभिन्न श्रेणियों में निम्न पुरस्कार जीते-
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार- 4
फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड- 9
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड- 5
आईफ़ा अवॉर्ड- 11
ज़ी सिने अवॉर्ड- 6
30.बीवी नं. 1 / Biwi No.1 (1999)सुपरहिट (SUPERHIT)साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट रही। फ़िल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।
29.जानम समझा करो / Jaanam Samjha Karo (1999)फ़्लॉप (Flop)सलमान और उर्मिला मातोंडकर पहली बार साथ नज़र आये।
28.बंधन / Bandhan (1998)हिट (HIT)यह तमिल फ़िल्म पंडिथुरई (Pandithurai) रीमेक है। यह फ़िल्म सलमान की साल की तीसरी लगातार हिट रही।
27.जब प्यार किसी से होता है / Jab Pyaar Kisise Hota Hai (1998)सेमी हिट (Semi HIT)पहली बार सलमान और ट्विंकल खन्ना साथ आये।
26.प्यार किया तो डरना क्या / Pyaar Kiya To Darna Kya (1998)सुपरहिट (SUPERHIT)पहली बार साथ आये सलमान, काजोल, अरबाज़ और सुपरस्टार धर्मेन्द्र, निर्देशक हैं सोहेल ख़ान।
25.औज़ार / Auzaar (1997)फ़्लॉप (Flop)फ़िल्म का निर्देशन सलमान के छोटे भाई सोहेल ख़ान ने किया था।
24.जुडवा / Judwaa (1997)हिट (HIT)तेलुगू फ़िल्म 'हेलो ब्रदर' (Hello Brother) की रीमेक है। सलमान ने फ़िल्म में डबल रोल किया।
23.जीत / Jeet (1996)सुपरहिट (SUPERHIT)सलमान ने सन्नी देयोल के साथ पहली बार काम किया। सलमान को सहायक अभिनेता के लिए फ़िल्मफेयर में नांमाकन मिला।
22.खामोशी / Khamoshi (1996)फ़्लॉप (Flop)संजय लीला भंसाली की पहली निर्देशित फ़िल्म, समीक्षकों को पसंद आयी लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर असफल रही।
21.मझधार / Majhdhaar (1996)फ़्लॉप (Flop)सलमान के साथ मनीषा कोईराला और राहुल रॉय भी हैं।
20.वीरगति / Veergati (1995)फ़्लॉप (Flop)फ़िल्म समीक्षकों ने सराहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
19.करन अर्जुन / Karan Arjun (1995)ब्लॉकबस्टर (Blockbuster)राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में शाहरुख और सलमान की जोड़ी ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया।
18.संगदिल सनम / Sangdil Sanam (1994)डिजास्टर (Disaster)मनीषा कोईराला के साथ सलमान ने पहली बार अभिनय किया।
17.अंदाज़ अपना अपना / Andaz Apna Apna (1994)फ़्लॉप (Flop)राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म वर्तमान में 'कल्ट क्लासिक' मानी जाती है जिसमें आमिर ख़ान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल आदि ने बेहतरीन अभिनय किया।
16.चांद का टुकड़ा / Chaand Kaa Tukdaa (1994)डिजास्टर (Disaster)
15.हम आपके हैं कौन..! / Hum Aapke Hain Koun..! (1994)ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर (All Time Blockbuster)सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म बॉलीवुड की सबसे सफल फ़िल्मों में से एक मानी जाती है। यह फ़िल्म 'नदिया के पार' की रीमेक है।
14.दिल तेरा आशिक / Dil Tera Aashiq (1993)फ़्लॉप (Flop)यह सलमान की ही फ़िल्म 'चंद्र मुखी' के साथ रिलीज हुई थी।
13.चंद्र मुखी / Chandra Mukhi (1993)फ़्लॉप (Flop)श्रीदेवी की मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म की कहानी सलमान ख़ान ने ही लिखी है।
12.निश्चय / Nishchaiy (1992)फ़्लॉप (Flop)विनोद खन्ना ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
11.जागृति / Jaagruti (1992)फ़्लॉप (Flop)सलमान ख़ान की करिश्मा कपूर के साथ पहली फ़िल्म है।
10.एक लडका एक लडकी / Ek Ladka Ek Ladki (1992)फ़्लॉप (Flop)हॉलीवुड फ़िल्म ओवरबोर्ड (Overboard) की रीमेक है।
9.सूर्यवंशी / Suryavanshi (1992)फ़्लॉप (Flop)
8.लव / Love (1991)फ़्लॉप (Flop)तेलुगु फ़िल्म प्रेमा (Prema) की रीमेक है।
7.साजन / Saajan (1991)सुपरहिट (SUPERHIT)साल की सबसे बड़ी हिट थी। पहली बार संजय दत्त और सलमान ख़ान साथ आये।
6.कुरबान / Kurbaan (1991)फ़्लॉप (Flop)
5.पत्थर के फूल / Patthar Ke Phool (1991)हिट (HIT)रवीना टंडन की पहली फ़िल्म है जिन्हें इसके लिए फ़िल्मफेयर डेब्यू फीमेल पुरस्कार भी मिला।
4.सनम बेवफ़ा / Sanam Bewafa (1991)सुपरहिट (SUPERHIT)डैनी और प्राण के अभियन से सजी यह फ़िल्म पाकिस्तानी फ़िल्म 'हक़ मेहर' (Haque Meher) की रीमेक है।
3.बाग़ी / Baaghi (1990)हिट (HIT)इस फ़िल्म की कहानी सलमान ख़ान ने स्वयं लिखी है।
2.मैंने प्यार किया / Maine Pyar Kiya (1989)ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर (All Time Blockbuster)सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म सलमान के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
1.बीवी हो तो ऐसी / Biwi Ho To Aisi (1988)फ़्लॉप (Flop)रेखा के मुख्य भूमिका वाली यह फ़िल्म, सलमान ख़ान की पहली फ़िल्म है।

सलमान ख़ान की फ़िल्मों का बॉक्स ऑफ़िस पर विश्लेषण / Box office Analysis of Salman Khan’s Movies

ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर3मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन..! , बजरंगी भाईजान
ब्लॉकबस्टर10करन अर्जुन, हम साथ साथ हैं, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, किक, सुल्तान, टाइगर ज़िन्दा है
सुपर हिट7सनम बेवफ़ा, साजन, जीत, प्यार किया तो डरना क्या, बीवी नं. 1, नो एंट्री, पार्टनर
हिट10बाग़ी, पत्थर के फूल, जुडवा, बंधन, हम दिल दे चुके सनम, दुल्हन हम ले जायेंगे, बाग़बां, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, प्रेम रतन धन पायो
सेमी हिट5जब प्यार किसी से होता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, मैंने प्यार क्यूं किया?, जय हो, भारत
औसत7हम तुम्हारे हैं सनम, तेरे नाम, गर्व, लकी, वीर, ट्यूबलाइट, रेस 3
फ़्लॉप33बीवी हो तो ऐसी, कुरबान, लव, सूर्यवंशी, एक लडका एक लडकी, जागृति, निश्चय, चंद्र मुखी, दिल तेरा आशिक़, अंदाज़ अपना अपना, वीरगति, मझधार, खामोशी, औज़ार, जानम समझा करो, हेल्लो ब्रदर, चल मेरे भाई, हर दिल जो प्यार करेगा, कहीं प्यार न हो जाये, तुमको न भूल पायेंगे, ये है जलवा, दिल ने जिसे अपना कहा, क्योंकि, सावन, जान-ए-मन, बाबुल, गॉड तुसी ग्रेट हो, हीरोज, मैं और मिसेज खन्ना, लंदन ड्रीम्स, दबंग 3, राधे, अंतिम
डिजास्टर8चांद का टुकड़ा, संगदिल सनम, फिर मिलेंगे, शादी करके फस गया यार, सलाम-ए-इश्क़, मैरीगोल्ड, सावरिया, युवराज
कुल फ़िल्म
83अपडेट दिनांक : 08-11-2022
सफलता प्रतिशत 50.60%
(औसत एवं औसत से बड़ी हिट फ़िल्मों का योग / कुल फ़िल्म X 100) = 42/83 x100 = 50.60%

विशेष नोट:- बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म के हिट या फ़्लॉप की घोषणा विभिन्न प्रमाणित स्रोत और बॉलीवुड ख़ज़ाना टीम के शोध पर आधारित है। यहाँ 'औसत से ऊपर (Above Average)' और 'औसत से नीचे (Below Average)' दोनों तरह की फ़िल्मों को 'औसत (Average)' फ़िल्म अर्थात 'सफल फ़िल्म' माना गया है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in