29/04/2024

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार- हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म (सर्टिफिकेट ऑफ़ मेरिट)

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (National Film Award) फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाला भारत का सबसे बड़ा फ़िल्मी पुरस्कार है जो सन 1954 से दिया जा रहा है। यह पुरस्कार फ़ीचर तथा गैर फ़ीचर दोनों तरह की फ़िल्मों के लिए प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों का उद्देश्य सुरुचिपूर्ण और तकनीकी तौर पर उत्कृष्ट तथा सामाजिक तौर पर प्रासंगिक फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देकर सिनेमा के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों के प्रति समझ और सम्मान के प्रति योगदान करना और इस प्रकार राष्ट्र की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना है। यहाँ सिर्फ हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट द्वारा सम्मानित फ़िल्म की सूची ही दी गयी है। पुरस्कार की यह श्रेणी 1965 के बाद बंद कर दी गयी थी।

हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट)

क्र. सं.वर्षफ़िल्म / Movieनिर्माता / निर्देशकप्रमुख कलाकार
11954जागृति (Jagriti)एस. मुखर्जी / सत्येन्द्र बोसअभि भट्टाचार्य, रतन कुमार, राजकुमार गुप्ता, प्रणोति घोष, विपिन गुप्ता, मुमताज़ बेगम आदि
21955श्री 420 (Shree 420)राज कपूरराज कपूर, नरगिस, नादिरा, ललिता पवार आदि
देवदास (Devdas)बिमल रॉयदिलीप कुमार, वैजयंती माला, सुचित्रा सेन, मोती लाल आदि
31957मदर इंडिया (Mother India)महबूब ख़ाननरगिस, सुनील दत्त, राजेन्द्र कुमार, राज कुमार, कन्हैयालाल, कुमकुम, मुकरी आदि
मुसाफ़िर (Musafir)हृषिकेश मुखर्जीदिलीप कुमार, किशोर कुमार, सुचित्रा सेन, निरूपा रॉय, दुर्गा खोटे, केश्टो मुखर्जी, नज़ीर हुसैन आदि
41958
लाजवंती (Lajwanti)मोहन सहगल / नरेन्द्र सूरीनरगिस, बलराज साहनी, कुमारी नाज़, मुमताज़ बेगम, लीला मिश्रा आदि
कारीगर (Karigar)वसंत जोगलेकरअशोक कुमार, निरूपा रॉय, ओम प्रकाश, ललिता पवार, नाना पलसीकर, हेलन आदि
51960जिस देश में गंगा बहती है (Jis Desh Mein Ganga Behti Hai)राज कपूर / राधु कर्माकरराज कपूर, पद्मिनी, प्राण, ललिता पवार, नाना पलसीकर आदि
कानून / Kanoonबी. आर. चोपड़ाराजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, नन्दा, महमूद, मनमोहन कृष्ण, इफ़्तिख़ार, लीला चिटनिस आदि
61961गंगा जमना / Gunga Jumnaदिलीप कुमार / नितिन बोसदिलीप कुमार, बैजयंतीमाला, नासिर ख़ान, अरुणा ईरानी, कन्हैयालाल, अनवर हुसैन आदि
प्यार की प्यास / Pyaar Ki Pyaasअनुपम चित्र / महेश कौलश्रीकान्त, ऋषि, मनमोहन कृष्ण, हनी ईरानी, डेविड अब्राहम आदि
71963मेरे महबूब / Mere Mehboobहरनाम सिंह रवैलअशोक कुमार, राजेन्द्र कुमार, साधना, निम्मी, जॉनी वॉकर आदि
गुमराह / Gumrahबी. आर. चोपड़ाअशोक कुमार, सुनील दत्त, माला सिन्हा, निरुपा रॉय, शशिकला, देवेन वर्मा, नाना पलसीकर आदि
81964यादें (Yaadein)
सुनील दत्तसुनील दत्त
गीत गाया पत्थरों ने (Geet Gaya Patharon Ne)वी. शांतारामजीतेन्द्र, राजश्री, सुरेन्द्र नाथ, केशव राव दाते, नाना पलसीकर आदि
91965ऊंचे लोग (Oonche Log)सत्यम नन्जुदन / फणी मजूमदारअशोक कुमार, राज कुमार, फ़िरोज़ ख़ान, कन्हैयालाल, देवेन वर्मा, तरुण बोस आदि
गाइड (Guide)देव आनन्द / विजय आनन्ददेव आनन्द, वहीदा रहमान, लीला चिटनिस, किशोर साहू, अनवर हुसैन, राशिद ख़ान आदि

 

इन्हें भी देखें:- राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार- हिन्दी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (सूची), राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार- सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in