‘झूठी श्रद्धा’ और ‘मक्कार रणबीर’ की अनोखी लव स्टोरी का मजेदार ट्रेलर रिलीज
1 min read
लव रंजन की बहुप्रतिक्षित रोमांटिक कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर ताजी हवा का एक झोंका है, जिसमें लीड जोड़ी के बीच शानदार केमिस्ट्री, बेहतरीन विजुअल्स, हिलेरिस डायलॉग्स और एक कॉन्सेप्ट है जो मज़ेदार, अप्रत्याशित और अपने टाइटल की तरह ही ट्विस्ट से भरा लेकिन रिलेटेबल है। कह सकते है तू झूठी मैं मक्कार वो फिल्म है जो थिएटर्स में फिर से रोमांस को जिंदा करने वाली है, लेकिन 2023 स्टाइल में। ये फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में रिलीज होगी। तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
क्या है ट्रेलर में?

‘TJMM’ की कहानी!
फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार एक दिलफेंक आशिक है जो लड़कियों के रिलेशनशिप में आने के बाद उनका फायदा उठाकर उनसे ब्रेकअप करता है। उसने लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद उससे निकलने की भी एक मास्टर टेक्नीक निकाल ली है लेकिन उसकी जिंदगी में तूफान तब आता है जब श्रद्धा कपूर उससे टकराती हैं क्योंकि श्रद्धा का किरदार रणबीर से कहीं ज्यादा शातिर है। श्रद्धा कपूर उल्टा रणबीर कपूर के लिए ही हजार मुश्किलें खड़ी कर देती हैं जिसके बाद उन्हें समझ में नहीं आता कि वो क्या करें। श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के बीच कई लिपलॉक सीन दिखाए गए हैं। फिल्म में बिकिनी सीन्स से लेकर बेडरूम में रोमांस तक सभी चीजें काफी बोल्ड अंदाज में दिखाई गई हैं, लेकिन बावजूद इसके फिल्म चीप नहीं लगती।
निर्देशक लव रंजन की जुदा शैली
लव रंजन इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyar Ka Panchnama), ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu ke Titu ki Sweety) जैसी जबर्दस्त मनोरंजक फ़िल्म दे चुके हैं और अपना हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। दर्शकों ने एक रियल युवा रॉम-कॉम फिल्म के लिए लंबे समय से इंतजार किया है और टीजेएमएम (TJMM) ने निश्चित रूप से सभी बॉक्सों पर टिक करती हैं। ट्रेलर बस फिल्म की प्रत्याशा को कुछ पायदान ऊपर ले जाता है। निर्देशक लव रंजन, जो अपनी फिल्मों के अनूठे ब्रांड के लिए जाने जाते हैं और कंटेम्परेरी रोमांस के फ्लैग बियरर हैं, ने कहा, “प्यार एक कॉम्प्लीकेटेड सब्जेक्ट है, लेकिन क्यों न आज की दुनिया में रिश्तों को सुलझाने की कोशिश करते हुए कुछ मजा लिया जाए। श्रद्धा और रणबीर की सुपर टैलेंटेड जोड़ी और मेरे ब्रिलियंट क्रू ने फिल्म की दुनिया और वाइब को जीवंत कर दिया है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हर उम्र के दर्शक, युवा और युवा दिल से थिएटर में अच्छा समय बिताएंगे, जब वे फिल्म देखते हुए अपने खुद के रोमांस से जुड़ेंगे।” फिलहाल इसका ट्रेलर शानदार है, जो फैंस को पसंद आ रहा है।
