फ़िल्म समीक्षा: गदर 2
1 min read
करीब 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ की सीक्वल फिल्म ‘गदर 2 : द कथा कंटीन्यूज’ का रिलीज से पहले दर्शकों के बीच इतना जबर्दस्त क्रेज था कि बीते दिनों 4K वर्जन में दोबारा रिलीज की गई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को भी देखने काफी संख्या में दर्शक सिनेमा पहुंचे थे। गदर जो 2001 में रिलीज हुई थी, को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। उस समय इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर लगान के साथ हुआ था, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस की बादशाह बनी थी। अब गदर 2 रिलीज हुई है तो इसका मुकाबला ओएमजी 2 से है। गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं। एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में सनी देओल स्क्रीन पर गदर मचाते नजर आते हैं और एक बार फिर पाकिस्तान मिशन पर निकले हैं।
Table of Contents
‘गदर 2’ की कहानी

‘गदर 2’ की समीक्षा
फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज और पिछली फिल्म की चुनिंदा फुटेज के साथ दर्शकों को गदर की याद दिलाने से होती है। हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा धीमा और खींचा हुआ लगता है। इसकी लंबाई को थोड़ा कम किया जा सकता था लेकिन इंटरवल से पहले कहानी में जबर्दस्त ट्विस्ट आता है और सेकंड हाफ में कहानी तेजी से आगे बढ़ती है। इंटरवल के बाद सनी देओल बेहतरीन एक्शन सीन के साथ फुल फॉर्म में नजर आते हैं। फिल्म का क्लाईमैक्स भी अच्छा है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 में खूबसूरती से ‘गदर’ की यादों को पिरोया है, जिनसे दर्शक इमोशनली कनेक्ट कर पाते हैं। उन्होंने फिल्म में एक्शन, इमोशन व देशभक्ति का परफेक्ट तड़का लगाया है। हो सकता है कि कई जगह आपको फिल्म के कुछ मारधाड़ वाले सीन का लॉजिक समझ नहीं आए, लेकिन दर्शकों की सीटियां और तालियां आपको ज्यादा सोचने का मौका नहीं देंगी। गदर 2001 में आई थी तो धमाल हो गया था। फिल्म की प्रेम कहानी, विभाजन के दौर के रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन और तारा सिंह की पाकिस्तान में दहाड़, बेमिसाल था लेकिन एक बार फिर तारा सिंह पाकिस्तान जाता है सब कुछ बहुत ही बनावटी और देखा हुआ सा लगता है।
अभिनय

निर्देशन
अनिल शर्मा की कहानी और डायरेक्शन दोनों ही औसत रहे हैं लेकिन उनका एक टाइप है जिसे जनता का एक खास वर्ग पसन्द तो करता है। कहानी 1971 में सेट है लेकिन कहीं कहीँ लगता है 2000 के आसपास की बात है। बजट के हिसाब से देखा जाये एक्शन अच्छा है। डायरेक्शन के मामले में अनिल शर्मा नयापन नहीं ला पाते हैं। गदर जैसी फिल्म के सीक्वल के लिए कहानी धमाकेदार होनी चाहिए थी। कुल मिलाकर सनी देओल ही फिल्म की यूएसपी हैं, लेकिन यहां उत्कर्ष शर्मा को एक बार फिर लॉन्च किया जा रहा है तो सनी का स्क्रीनस्पेस कम हो गया है।
संवाद एवं संगीत

देखें या न देखें
यदि आप सनी देओल के फ़ैन हैं तो अवश्य देखें क्योंकि पाकिस्तान में तारा सिंह का किरदार सनी देओल पर खूब जमता है। कुछ नया देखना चाहते हैं तो निराश होंगे। एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो भी एक बार देख सकते हैं। सिनेमा की दृष्टि से फिल्म औसत हैं। रेटिंग- 2.5/5 ~गोविन्द परिहार (18.08.23)
