दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर खान और राजकुमार हिरानी

हाल ही में खबरें आई थीं कि ‘भारतीय सिनेमा का पिता’ कहे जाने वाले दादासाहब फाल्के पर साउथ के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एसएस राजामौली फिल्म बनाने जा रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड के आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने भी ये बीड़ा उठा लिया है। ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी ब्लॉकबटर फिल्में देने के बाद आमिर और राजकुमार मिलकर दादा साहब फाल्के की जीवनी को पर्दे पर लाने वाले हैं। इसकी पुष्टि दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर ने भी कर दी है।
भारतीय सिनेमा का पितामह
दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है। उन्होंने ही भारतीय फिल्मों की नींव रखी। तभी उनके नाम पर सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ रखा गया। दादा साहब के जीवन और फिल्मों को लेकर उनकी कहानी काफी रोचक है। अब ये कहानी बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी। भारतीय सिनेमा और फिल्मों के जनक कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की कहानी अब हर किसी को पता चलेगी। क्योंकि दादा साहब फाल्के के जीवन पर अब फिल्म बनाने की तैयारी है। जिन्होंने भारतीय फिल्मों को लाया, अब उन पर फिल्म लाने का काम करने जा रहे हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान। ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली जोड़ी आमिर खान और राजकुमार हिरानी अब दादा साहब फाल्के के जीवन को पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इस जोड़ी के इस फिल्म पर काम करने से लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें बंधने लगी हैं।
