राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी टैक्स-फ्री हुई 120 बहादुर
1 min read
120 बहादुर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म मीडिया और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दोनों से जबरदस्त तारीफें बटोर रही है। जैसे ही इसका ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज़ हुआ, 120 बहादुर ने तुरंत ही सुर्खियों का पूरा फोकस अपनी तरफ खींच लिया और पूरे देश की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म बन गई। इसी रफ़्तार के बीच फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है, दरअसल दिल्ली में इसे टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।
टैक्स-फ्री हुई फिल्म 120 बहादुर

120 बहादुर, 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की जबरदस्त बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई मशहूर रेज़ांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, परमवीर चक्र विजेता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल के सामने डटे रहे। फिल्म के दिल में एक ही अटूट लाइन गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे।”
यह फिल्म रजनीश ‘रेज़ी’ घोष ने डायरेक्ट की है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है।
