08/01/2026

‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट 2026 में आएगा

1 min read

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ के साथ सिनेमाघरों में फुल फ्लैज्ड वापसी करने वाले हैं। खबर है कि धुरंधर एक फ़िल्म में ख़त्म नहीं हो पाएगी इसलिए निर्माता इसके दो पार्ट लाने की प्लानिंग कर चुके हैं। जहाँ पहला पार्ट 5 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगा वहीं धुरंधर का दूसरा पार्ट 2026 में रिलीज होगा।

धुरंधर का धमाकेदार ट्रैलर रिलीज

धुरंधर का ट्रैलर आ गया है और इंटरनेट पर छा गया है! इसमें जो खून खराबा है वो देश के एक तबके को पसन्द नहीं आएगा! जैसी बहस रणबीर कपूर की एनिमल के समय हुई थी, ठीक वैसा ही होगा लेकिन फ़िल्म जनता को बहुत पसंद आई थी और ब्लॉकबस्टर हुई थी, अनुमान है ये भी जबरदस्त हिट होगी!

टीजर के बाद ट्रैलर भी जबरदस्त है! 4 मिनट से अधिक का ट्रेलर है लेकिन कहानी के बारे में कुछ नहीं बताया। इसे कहते हैं मास्टरक्लास एडिटिंग। फ़िल्म के मुख्य पात्रों का परिचय कराया है! फ़िल्म की कास्ट बहुत ही तगड़ी है! संजय दत्त, माधवन, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना। सब एक से बढ़कर एक। दूसरी पारी में अक्षय खन्ना तो एकदम टॉप गियर में चल रहे हैं! रणवीर सिंह 83 और सर्कस के फ़्लॉप होने के बाद भरे बैठे हैं! इस बार बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देंगे! आर माधवन की डॉयलॉग डिलीवरी और अर्जुन रामपाल का वहशीपन रोंगटे खड़े करने वाला है! फ़िल्म 5 दिसम्बर से सिनेमाघरों में आग लगाने वाली है!

धुरंधर का पहला पार्ट 5 दिसंबर को रिलीज होगा

मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया, “धुरंधर का पहला पार्ट तो 5 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में आएगा। जहां तक दूसरे पार्ट का सवाल है, मेकर्स चाहते हैं कि वह 2026 की पहली छमाही, खासकर समर सीज़न में रिलीज़ हो। इसी को ध्यान में रखते हुए वे 29 मई की स्लॉट को देख रहे हैं। यह तारीख खाली है और फिल्म को सोलो रिलीज़ का फायदा भी मिल सकता है बिल्कुल पहले पार्ट की तरह।”

मीडिया रिपोर्ट्स ने आगे कहा, “हालांकि 29 मई की तारीख फाइनल नहीं हुई है। मेकर्स मई के दूसरे खाली स्लॉट्स भी देख रहे हैं। साथ ही यह भी विचार चल रहा है कि क्या धुरंधर पार्ट 2 को जून 2026 में भी रिलीज़ किया जा सकता है। वे जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे।”

18 नवंबर को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुए ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च में धुरंधर के दो-पार्ट होने का कोई उल्लेख नहीं किया गया। इस पर एक इंडस्ट्री इनसाइडर का कहना है,
“संभव है मेकर्स पहले पार्ट की रिलीज़ से पहले ही डेट लॉक करना चाहते हों । उम्मीद है कि धुरंधर पार्ट 1 एक निर्णायक मोड़ पर खत्म होगा और एंड क्रेडिट्स के साथ पार्ट 2 का ऐलान भी किया जाएगा।”

“धुरंधर का फुटेज काफी लंबा है। इसी वजह से निर्देशक आदित्य धर और मेकर्स जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ ने इसे दो पार्ट में रिलीज़ करने का प्लान बनाया है। दूसरा पार्ट 2026 के मध्य में आने की संभावना है।” निर्देशक आदित्य धर, जियो स्टूडियोज, आदित्य और लोकेश धर के बी62 स्टूडियोज के साथ मिलकर बनी धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole