संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में दिखेंगे रणबीर-आलिया और विक्की कौशल
1 min read
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद एक बार फिर से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी बनने वाली है। हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) का एलान हुआ है। इस मूवी में रणबीर और आलिया लीड रोल में नजर आएंगे जबकि तीसरे मुख्य कलाकार के तौर पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म का हिस्सा हैं।
निर्देशक भंसाली की अगली फिल्म होगी ‘लव एंड वॉर’

दूसरी बार भंसाली के साथ आलिया-रणबीर ने मिलाया हाथ
आलिया भट्ट पहले संजय लीला भंसाली के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वहीं रणबीर कपूर ने डायरेक्टर के साथ अपनी पहली फिल्म ‘सावरियां’ की थी हालांकि फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ये फ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा रणबीर ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ (2005) में भी उन्हें असिस्ट किया था। इस बीच आलिया की सास नीतू कपूर ने ‘लव एंड वॉर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतू ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर शामिल है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा, “राहा कपूर के माता-पिता (आलिया-रणबीर) आपने मुझे काफी गर्व महसूस कराया है। मेरे सर्वकालिक फिल्म निर्माता संजय लील भंसाली की फिल्म में आप दोनों को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इतना ही नहीं विक्की कौशल आपका जादू देखने के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता।”
विक्की पहली बार बने संजय की फिल्म का हिस्सा
बतौर कलाकार विक्की कौशल पहली बार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म के पोस्ट को शेयर कर विक्की ने लिखा है- आखिरकार मेरा सपना सच हो गया है।
क्रिसमस 2025 पर रिलीज ‘लव एंड वॉर’
संजय लीला भंसाली ने ‘लव एंड वॉर’ की स्टारकास्ट और टाइटल के एलान के साथ भी बताया कि ‘लव एंड वॉर’ क्रिसमस 2025 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट हिंदी सिनेमा के लिए मौजूदा समय में बेहद बड़ी घोषणा मानी जा रही है।
