सलमान ख़ान की ‘किक 2’ का ऐलान, जैकलीन ही होंगी हीरोईन
1 min read
सलमान ख़ान (Salman Khan) और जैकलीन फ़र्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फ़िल्म किक के सीक्वल को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। अब इस फ़िल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ का ऐलान कर दिया है। दरअसल, साजिद ने जैकलीन के बर्थडे पर इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट कर उन्हें गिफ्ट दिया है। जैकलीन फ़र्नांडिस ने 11 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्हें उम्मीद नहीं होगी कि उन्हें इतना खास तोहफा मिलेगा। निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अगली फ़िल्म ‘किक 2’ (Kick 2) में उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया है। फ़िल्म ‘किक 2’ का तो पहले ऐलान हो चुका था और सलमान खान इस फ़िल्म में लीड एक्टर होंगे ये भी खबर पहले आ चुकी थी लेकिन बस फैंस को इंतजार था कि आखिर इस बार सलमान के साथ कौन सी एक्ट्रेस ‘किक 2’ में रोमांस करेंगी, तो जैकलीन के साथ इस सस्पेंस से भी पर्दा उठ गया है।

किक’ फ़िल्म से जैकलीन फर्नांडिस को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी। फ़िल्म में सलमान संग उनकी जोड़ी को तो काफी पसंद किया गया ही, साथ ही उनकी खूबसूरती और अभिनय को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। साल 2014 में रिलीज हुई ‘किक’ में सलमान खान ने देवी लाल सिंह उर्फ डेविल की भूमिका निभाई थी। वहीं जैकलीन ने फ़िल्म में उनकी लेडी लव का रोल प्ले किया था। फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी नेगेटिव रोल में नजर आए थे और मिथुन चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा का भी अहम रोल देखने को मिला था।
सलमान खान आने वाले दिनों में फ़िल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग खत्म करेंगे। हाल ही में जैकलीन के साथ उनका गाना ‘तेरे बिना’ भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
