‘धुरंधर’ की दहाड़ से कांप उठा बॉक्स ऑफिस
1 min read
‘धुरंधर’ 11वें दिन भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिस वक्त फिल्म की कमाई काफी कम थी पर हर बढ़ते दिन के साथ रणवीर सिंह रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। खासकर फिल्म का दूसरा सप्ताह बेहद जबरदस्त रहा है। खासकर पहले वीकेंड की तुलना में ज्यादा कमाई की है। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने कुल 11 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई दूसरे रविवार को की है। जब 58 करोड़ कमाकर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने अबतक दुनियाभर से 552.70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। साथ ही भारतीय ग्रॉस कलेक्शन 430 करोड़ पार कर गया है। ओवरसीज में भी ‘धुरंधर’ को काफी प्यार मिल रहा है। जिसके साथ ही वो आगे भी बढ़ रहे हैं। अकेले 120.50 करोड़ रुपये फिल्म ने ओवरसीज से ही छापे हैं जबकि, इंडियन नेट कलेक्शन है- 364.60 करोड़ रुपये।
11वें दिन धुरंधर ने किया धमाका
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ लगातार करोड़ों रुपये छाप रही है। फिल्म ने दूसरे मंडे यानी 11वें दिन 29 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। जबकि, फिल्म ने 10वें दिन 58 करोड़ और 9वें दिन 53 करोड़ का बिजनेस किया था। जब फिल्म पहले दिन सिनेमाघरों में लगी थी तब कमाई 28 करोड़ रुपये थी। दूसरे दिन- 32 करोड़, तीसरे दिन- 43 करोड़, चौथे दिन- 23.25 करोड़, पांचवें दिन- 27 करोड़, छठे दिन- 27 करोड़, सातवें दिन- करोड़ और आठवें दिन सिर्फ 32.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि, दूसरे मंगलवार को भी फिल्म ने 99 रुपये वाला स्पेशल ऑफर शुरू नहीं किया है क्योंकि फिल्म अभी अच्छी कमाई कर रही है, तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस ऑफर को लागू नहीं किया।
5 दिसंबर को धुरंधर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ओपनिंग वीकेंड में 106 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस मूवी ने दूसरे वीकेंड में कमाई के मामले में इतिहास रचा है। 12 से लेकर 14 दिसंबर तक सेकेंड वीकेंड के तीन दिनों में इस मूवी ने 146 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर छावा और पुष्पा 2 जैसी कुल 9 मूवीज को पछाड़ा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सोमवार को रणवीर सिंह की धुरंधर ने 25 करोड़ की कमाई धुआंधार कमाई की है, जो वीक डे के हिसाब से काफी असरदार है। अब धुरंधर का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 390 करोड़ के पास पहुंच गया है और जल्द ही ये मूवी को एक अनोखा कीर्तिमान रचती हुई नजर आएगी। इसके अलावा अनुमना ये लगाया जा रहा है दूसरे सप्ताह के अंत तक ये फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच जाएगी।
11वें दिन हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में धुरंधर पहले नंबर पर है। रणवीर सिंह ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है जो 11वें दिन सिर्फ 22 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी जबकि, विकी कौशल की ‘छावा’ ने 18 करोड़ कमाए थे। वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की एनिमल 13 करोड़ में सिमटकर रह गई थी।
धुरंधर का ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनना तय
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के चलते धुरंधर ने सुपरस्टार आमिर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल का नेट कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ा डाला है। दरअसल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दंगल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ का कारोबार किया था, इस लिहाज से 390 करोड़ कमाकर धुरंधर इससे आगे निकल गई है। हालांकि, धुरंधर के सामने दंगल की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ना बड़ी चुनौती रहेगी, जो 2000 करोड़ से ज्यादा का है। दंगल के अलावा भारतीय सिनेमा में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो छावा (809 करोड़), स्त्री 2 (875), बजरंगी भाईजान (900), एनिमल (917), पठान (1050), जवान (1148), केजीएफ 2 (1250), RRR (1380), पुष्पा 2 (1800) और बाहुबली 2 (1810 करोड़) का नाम आता है।
