15/05/2024

बजरंगी भाईजान (2015)

बजरंगी भाईजान / Bajrangi Bhaijaan (2015)

शैली- एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा (2 घंटे 43 मिनट) रिलीज- 17 जुलाई, 2015 (ईद)

निर्माता- सलमान ख़ान, रॉकलिन वेंकटेश, कबीर ख़ान

निर्देशक- कबीर ख़ान लेखक- केवी विजयेन्द्र प्रसाद, कबीर ख़ान

संपादन– रामेश्वर एस भगत सिनेमैटोग्राफ़ी– असीम मिश्रा

मुख्य कलाकार- सलमान ख़ान, करीना कपूर ख़ान, नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी, हर्शाली मल्होत्रा, मेहर विज, ओम पुरी, शरत सक्सेना, दीप्ति नवल, राजेश शर्मा, अलका कौशल आदि

कथावस्तु

बजरंगी भाईजान सलमान ख़ान की नहीं, बॉलीवुड की सबसे अच्छी फ़िल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें सलमान का चरित्र पवन चतुर्वेदी एक गूंगी-बहरी बच्ची को उसके देश पहुंचाता है। पवन चतुर्वेदी (सलमान खान) की जो पढ़ाई से लेकर तो हर मामले में जीरो है। लगातार फेल होने वाला पवन जब पास हो जाता है तो उसके पिता सदमे से ही मर जाते हैं। बजरंग बली का वह भक्त है। बजरंग बली का मुखौटा लगाए कोई जा रहा हो तो उसमें भी पवन को भगवान नजर आते हैं। पवन की एक खासियत है कि वह झूठ नहीं बोलता है। कश्मीर की ऐसी नायाब लोकेशंस जहां इससे पहले कोई दूसरा बॉलिवुड मेकर नहीं गया, इस फिल्म की एक और यूएसपी है। बजंरग बली के कट्टर भक्त का किरदार निभा रहे सलमान ने अपने किरदार को ऐसे अंदाज में पर्दे पर उतारा है जो दर्शकों को उनके किरदार से जुड़ने में कामयाब है। इस फ़िल्म का निर्माण 3 नवंबर 2014 को नई दिल्ली में शुरू हुआ। दूसरे हिस्से का निर्माण एनडी स्टूडियोज़, कर्जत में हुआ। तीसरा हिस्सा मांडवा, राजस्थान में बना। 7 जनवरी 2015 में करीना को एक बच्चे के साथ मांडवा के किले के ऊपर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। 10 जनवरी 2015 को सलमान ने राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्कूली बच्चों के साथ शूट किया।

गीत-संगीत

बजरंगी भाईजान का साउंडट्रैक प्रीतम ने मयूर पुरी, अमिताभ भट्टाचार्य, नीलेश मिश्रा, शब्बीर अहमद और कौसर मुनीर द्वारा लिखे गए गीतों के साथ बनाया है। फिल्म में साबरी ब्रदर्स द्वारा गाया गया कव्वाली “भारो झोली मेरी यार मुहम्मद” शामिल है। इस फ़िल्म के एल्बम में कुल 11 साउंड ट्रैक हैं। अदनान सामी खान की आवाज के साथ कव्वाली को फिर से पेश किया गया। इसका सबसे लोकप्रिय गीत “सेल्फ़ी ले ले रे” 3 जून 2015 को रिलीज़ किया गया, जिसे विशाल डेडलानी, नक़श अज़ीज़ और प्रीतम द्वारा गाया गया है।

क्रमांकगीतगीतकारसंगीतकारगायक (लम्बाई)
1.सेल्फ़ी ले ले रेमयूर पूरीप्रीतमविशाल ददलानी, नाकाश अज़ीज़ और प्रीतम (4:58 मिनट)
2.तू चाहियेअमिताभ भट्टाचार्यआतिफ़ असलम (4:33 मिनट)
3.भर दो झोली मेरीकौसर मुनीरअदनान सामी (8:19 मिनट)
4.आज की पार्टीशब्बीर अहमदमीका सिंह (4:40 मिनट)
5.चिकेन सॉन्गमयूर पुरीमोहित चौहान, पलक मच्छल (5:33 मिनट)
6.ज़िन्दगीनीलेश मिश्राज़ुबिन नौतियल, प्रीतम (4:23 मिनट)
7.तू जो मिलाकौसर मुनीरकेके (4:04 मिनट)
8.भर दो छोली मेरी (नया)कौसर मुनीरइमरान अज़ीज़ मियाँ (8:05 मिनट)
9.तू जो मिलाकौसर मुनीरजावेद अली (4:09 मिनट)
10.ज़िंदगी कुछ तो बता (नया)नीलेश मिश्राराहत फ़तेह अली ख़ान (4:23 मिनट)
11.तू जो मिला (नया)कौसर मुनीरपापोन (4:18 मिनट)

सम्मान एवं पुरस्कार

  • 63वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में इसे ‘सम्पूर्ण मनोरंजन करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का पुरस्कार’ (National Film Award for Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment) मिला था।
  • 2016 में सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया। साथ ही इसे 2015 में चीन के डबलन फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए भी नामांकित किया गया था।

रोचक तथ्य

  • बजरंगी भाईजान साल की सर्वाधिक कमाई (300 करोड) करने वाली फ़िल्म थी।
  • 78 वर्षीय विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी कहानी लिखी है जो दक्षिण भारत के सुपरहिट निर्देशक एस.एस. राजमौली (बाहुबली निर्देशक) के पिता हैं। बहुत साधारण दिखने और रहने वाले विजयेंद्र प्रसाद कई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘बाहुबली’, ‘मक्खी’, ‘मणिकर्णिका’, ‘मगधीरा’, ‘आरआरआर’ और ‘थलाइवी’ आदि की कहानी लिख चुके हैं।
  • कबीर खान इस फिल्म की कहानी के लिए विजयेंद्र जी को 45 लाख रुपए देने वाले थे, सलमान ने कुछ और बढ़ा दिया पर विजयेंद्र दो करोड़ से कम में माने ही नहीं। आखिरकार लेखक को दो करोड़ ही मिले।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole