14/05/2024

आमिर खान ने ‘लाहौर, 1947’ के लिए सनी देओल और राजकुमार संतोषी से मिलाया हाथ

1 min read

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर, 1947’ (Lahore, 1947) सदी के सबसे प्रमुख रचनात्मक नामों में से एक है। इस उल्लेखनीय परियोजना में आमिर खान, राजकुमार संतोषी के साथ-साथ सनी देओल भी काम कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) की मूवी रोस्टर में 17वीं रिलीज भी होगी। इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान जुड़े हैं, जबकि बेहतरीन फिल्मकार राजकुमार संतोषी इस परियोजना का निर्देशन करेंगे। फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर सनी देओल लीड रोल में होंगे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी की सुपरहिट जोड़ी

सनी, आमिर और संतोषी की इस तिकड़ी के साथ इस विशाल परियोजना पर सहयोग करते हुए, यह सिनेमा प्रेमियों और भारत के लोगों के लिए एक धमाकेदार फिल्म होने जा रही है। राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले ‘घायल’ (Ghayal), ‘दामिनी’ (Damini), और ‘घातक’ (Ghatak) जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर तीन हिट फिल्में दे चुके हैं। इस ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड को देखते हुए, यह अनुमान लगाना जाहिर है कि उनकी आने वाली फिल्म भी किसी एपिस से कम नहीं होगी। सनी देओल ने हाल ही में 500 करोड़ से अधिक की मेगा ब्लॉकबस्टर “गदर 2” के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।

पहली बार साथ नज़र आए आमिर-सनी

इस घोषणा भी खास बात यह है कि सनी देओल और आमिर खान के बीच अतीत में कॉम्पिटीटर के रूप में आइकोनिक बॉक्स-ऑफिस क्लैश हुआ है, जहां जीत दोनों की हुई। ये टकराव 1990 में देखी गई थी जब आमिर खान की ‘दिल’ (Dil) और सनी देओल की ‘घायल’ एक ही दिन रिलीज हुई थीं। फिर 1996 में ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani) और ‘घातक’ के बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे एपिक बॉक्स ऑफिस टकराव हुआ जब ‘लगान’ (Lagaan) उसी दिन ‘गदर’ (Gadar) के साथ रिलीज हुई और अब पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है। वैसे ‘लाहौर, 1947’ अपने आइकोनिक कल्ट क्लासिक, ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaaz Apna Apna) के बाद आमिर खान और संतोषी के रियूनियन का भी प्रतीक है। ऐसे दिग्गज और प्रतिभाशाली रचनात्मक नामों के पहली बार एक साथ आने से, ऐसा लगता है कि यह हमारे दर्शकों के लिए एक मेगा ट्रीट साबित होगी।

क्या हो सकती है लाहौर 1947 की कहानी?

अब इस फिल्म की कहानी क्या होगी अभी इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन जो फिल्म का टाइटल है उससे लगता है कि फिल्म की कहानी कहीं न कहीं भारत और पाकिस्तान से जुड़ी हुई हो सकती है। बहरहाल, अगर बात दोनों एक्टर के पिछली फिल्मों की करें तो आमिर आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी, वहीं सनी देओल हाल ही में गदर 2 में दिखे हैं। इस फिल्म ने 525 करोड़ से जयादा की कमाई करके कोहराम मचा दिया।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole