14/05/2024

‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ के बाद बवाल मचाएगी ‘द केरल स्टोरी’

1 min read

32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की थीम पर बनी द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज़ हो गया है। प्रोड्यूसर विपुल अम्रुतलाल शाह की इस मूवी को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इसमें बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इसमें  मुख्य किरदार निभाया है। यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सच्ची घटना पर आधारित है ‘द केरल स्टोरी’ 

इस मूवी में लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जाने, धर्म परिवर्तन कराने, ISIS आतंकवादी बनने के लिए मजबूर करने की कहानी को पिक्चराइज़ किया गया है। वहीं फिल्म मेकर का दावा है कि ये मूवी ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है। इससे पहले जब इस मूवी का टीज़र सामने आया था तो फिल्म की कहानी को लेकर जमकर बवाल हुआ था। वहीं अब जब इसका ट्रेलर आउट हुआ है तो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

सामने आएगी ‘शालिनी’ से ‘फातिमा’ बनीं लड़कियों की कहानी

‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर इमोशन से भरा हुआ है। इसकी शुरुआत केरल की एक युवती शालिनी उन्नीकृष्ण (अदा शर्मा) के एक सवाल से होती है। एक इन्वेस्टीगेशन ऑफीसर उनसे पूछताछ करता है, वह शालिनी से पूछता है कि उसने कब टेरेरिस्ट ग्रुप ज्वाइन किया, इसपर शालिनी कहती है, ISIS कब जॉइन किया ये जानने से पहले ये पूछिए क्यों जॉइन किया, कैसे जॉइन किया । ट्रेलर देखकर पता चलता है कि किस तरह सुनियोजित तरीके से हिंदू, ईसाई लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इन लड़कियों को बच्चा पैदा करने की फैक्ट्रूी बना दिया जाता है। वहीं कन्वर्ट की गई लड़कियों को आईएसआईएस आतंकी बनने के लिए सीरिया और दूसरे देशों में झोंक दिया जाता है।

झकझोर देता है का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत केरल के हँसते-खेलते हिंदू परिवार से की गई है। यहाँ एक माँ अपनी बेटी शालिनी उन्नीकृष्णन को हाथों से खाना खिलाते हुए और उसे प्यार करती हुई नजर आ रही है। लड़की भी अपने परिवार के साथ बेहद खुश दिखाई दे रही है। ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, “आईएसआईएस कब जॉइन किया?” इस पर वह कहती है, “आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी है।” इसके बाद दिखाया गया है कि शालिनी उन्नीकृष्णन को कैसे एक मुस्लिम शख्स अपने प्रेम के जाल में फाँसता है। उसे इस्लाम कबूल करवाकर शालिनी से फातिमा बनाया गया, उसका निकाह कराया और फिर उसे आतंकवाद की आग में झोंक देने की कहानी है। इसमें शालिनी के अलावा केरल की हजारों महिलाओं की तस्करी-धर्मांतरण की दिल दहला देने वाली क्रूरता भी दिखाई गई है। इसके माध्यम से राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है।

ट्रेलर में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के एक बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का मुख्य किरदार अभिनेत्री अदा शर्मा ने निभाया है

देखें ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर- 

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole