16/05/2024

राजू हिरानी-शाहरुख खान की ‘डंकी’ का टीजर रिलीज

1 min read

शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन पर फैंस को गिफ्ट मिल गया है। राजू हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का पहला टीजर रिलीज हो गया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाता हुआ नजर आ रहा है। जहां फैंस शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर इस फिल्म को कहते हुए नजर आ रहे हैं तो रिलीज डेट को लेकर अपनी बेसब्री जाहिर कर रहे हैं।

राजू हिरानी के साथ पहली बार शाहरुख खान

राजकुमार हिरानी, जिन्हें एक महान कहानी सुनाने वाले के रूप में जाना जाता है, उनके नाम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और शानदार फ़िल्में हैं, ऐसे में इस बार वह हार्ट और ह्यूमर से भरपूर एक और खूबसूरत फिल्म डंकी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।  मेकर्स ने आज डंकी ड्रॉप 1 से पर्दा उठाया है, यह दर्शकों को राजकुमार हिरानी की अनोखी दुनिया की एक झलक देता है, यह चार दोस्तों और विदेशी कीनारों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।

टीजर रिव्यू

डंकी ड्रॉप 1 उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक है। वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की शानदार कहानी है, जो इन कहानियों को एक साथ लाती है, और मजेदार और दिल तोड़ने वाले जवाब देती है। वीडियो आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित असाधारण टैलेंटेड ग्रुप द्वारा निभाए गए रंगीन किरदारों के साथ एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाएगा।  कुल 1 मिनट 24 सेकंड का पहला टीजर है जल्दी ही दूसरा टीजर आने वाला है।

निर्देशक राजकुमार हिरानी का अजेय रिकॉर्ड

डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के उन फिल्मकारों में से एक हैं, जिन्होंने चुनिंदा फिल्मों का निर्देशन किया है, लेकिन उनके निर्देशन में बनी हर एक फिल्म ब्लॉकबास्टर साबित हुई है। इसलिए शाहरुख खान के फैंस को लगता है कि उनकी फिल्म डंकी 100 परसेंट ब्लॉकबस्टर रहने वाली है। ऐसे में हम आपको राजकुमार हिरानी की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताते हैं। सबसे पहले राजकुमार हिरानी साल 2003 में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) लेकर आए। फिल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने पूरी दुनिया में 56.28 करोड़ रुपये की कमाई की और सुपरहिट बनी। तीन साल बाद एक बार फिर से राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त को लेकर लगे रहो मुन्ना भाई बनाई। 2006 में आई इस फिल्म ने भी सिनेमाघरों में कामयाबी के कई झंडे गाड़े। फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (Lage Raho Munna Bhai) ने दुनियाभर में 126 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साल 2009 में राजकुमार हिरानी ने आमिर खान के साथ मिलकर फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots)  बनाई। इस फिल्म को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया और इस फिल्म ने लंबे समय तक कमाई की। फिल्म 3 इडियट्स ने कुल 400 करोड़ रुपये की कमाई की।

आमिर खान के साथ राजकुमार हिरानी ने साल 2014 में भी धमाल मचाया। उन्होंने फिल्म ‘पीके’ (P.K.) का निर्देशन किया।  इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 770 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साल 2018 में राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘संजू’ (Sanju) के लिए हाथ मिलाया और संजय दत्त की बायोपिक बना डाली। इस फिल्म में रणबीर कपूर  ने संजय दत्त का रोल किया था, जो काफी शानदार था। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 586 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में राजकुमार हिरानी के रिकॉर्ड और शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग को देखकर कहा जा सकता है कि डंकी 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

देखें ‘डंकी’ का टीजर

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole