16/05/2024

अजय देवगन की क्राइम वेब सीरीज ‘रुद्र’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

1 min read

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन (Ajay Devgn) की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge of Darkness) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा नर्मिति इस क्राइम ड्रामा शो में राशी खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष वद्यिार्थी और सत्यदीप मश्रिा भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी। राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बनी रुद्र वेब सीरीज मुंबई की पृष्ठभूमि पर सेट है। अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्र वीर सिंह का रोल अदा किया है।

ब्रिटिश क्राइम सीरीज ‘लूथर’ का रीमेक है ‘रुद्र’

मशहूर ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक के तौर पर बनी वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में अजय देवगन वही रोल करते दिखेंगे जो ओरीजनल में मशहूर सितारे इदरीस एल्बा ने किया है। अजय देवगन इस बारे में कहते हैं, ‘मेरी कोशिश हमेशा से ही अलग तरह की कहानियां कहने और अच्छे हुनरमंद लोगों के साथ काम करने की रही है। इसके पीछे मूल विचार ये है कि भारत में मनोरंजन के स्तर को और ऊपर ले जाया जाए। डिजिटल दुनिया मुझे रोमांचित करती हैं और मैं इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हूं।’ अजय देवगन परदे पर कई बार पुलिस वाले का रोल कर चुके हैं तो फिर इसमें अलग क्या होगा? इस बारे में वह कहते हैं, ‘वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ बहुत ही असरकारक और अबूझ पहेली जैसी है। मैं खुद इस नई यात्रा के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। हां, ये सच है कि परदे पर पुलिसवाला बनना मेरे लिए नया नहीं है लेकिन इस बार ये किरदार ज्यादा कॉम्प्लेक्स और डार्क है। इस किरदार की शख्सीयत का स्याह होना ही मेरे लिए इस किरदार को करने की मुख्य वजह रही।’

अजय देवगन इससे पहले बतौर प्रड्यूसर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘त्रिभंग’ और ‘द बिग बुल’ पहले ही रिलीज हो चुकी है। ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का रीमेक है। नील क्रॉस के अंग्रेजी सीरीज में इदरिस एल्बा ने डीसीआई जॉन लूथर का रोल निभाया है। जबकि एलिस मोर्गन रूथ विल्सन के रोल में थीं। इस सीरज के अभी तक पांच सीजन आ चुके हैं। वेब सीरीज ‘रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस’ की अधिकतर शूटिंग मुंबई में ही हुई है। और इसमें मुंबई को एक पृष्ठभूमि की तरह नहीं बल्कि एक किरदार की तरह रखा गया है।

देखें ‘रुद्र’ का ट्रेलर

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole