15/05/2024

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के जीवन पर बनेगा ‘रेड’ का सीक्वल, निर्माता ने किया ऐलान

1 min read

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 25o करोड़ रुपये की बरामदगी की गई। इस मामले ने देशभर की राजनीति को गरमा दिया है। अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने इस केस पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है। फिल्म निर्माता ने मंगलवार को अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ (Raid) के सीक्वल का ऐलान किया। कुमार मंगत ने ‘रेड’ सीक्वल के टाइटल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर व कन्नौज के रहने वाले इत्र व्यापारी पीयूष जैन केस पर वह फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम ‘रेड 2’ (Raid 2) होगा। काशी फिल्म फेस्टिवल में पैनल डिस्कशन के दौरान कुमार मंगत पाठक ने ये घोषणा की।

‘रेड 2’ की तैयारी में जुटे कुमार मंगत

फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने बताया कि वह ‘रेड 2’ की तैयारी में जुट चुके हैं। वह इस कहानी में दिखाएंगे कि कैसे कानपुर इत्र व्यापारी के घर आईटी का छापा पड़ा और उसके घर के दीवारों से पैसा निकला। हालांकि ‘रेड 2’ में अजय देवगन नजर आएंगे कि नहीं, इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले मंगत पाठक अजय देवगन की ‘रेड’ (Raid) व ‘दृष्यम’ (Drishyam) जैसी फिल्मों को प्रॉड्यूस कर चुके हैं। ‘रेड’ फिल्म की कहानी साल 1980 में सरदार इंदर सिंह के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड से जुड़ी थी। जिसमें लीड रोल में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज व सौरभ शुक्ला नजर आए। इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था।

कुमार मंगत के बारे में बात करें तो वह ‘पैनोरमा स्टूडियो’ के संस्थापक हैं जिसके तहत ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘आकाशवाणी’, ‘आत्मा’, ‘अलोन’, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘दृश्यम’, ‘रेड’, ‘पागलपंती’, ‘सेक्शन 375′,’ खुदा हाफ़िज’ जैसी फिल्मों को प्रॉड्यूस किया गया है। इसके अलावा कुमार मंगत अजय देवगन के प्रॉडक्शन हाउस ‘अजय देवगन फिल्म्स’ के भी को-प्रॉड्सूर हैं।

पीयूष जैन के घर से बरामद हुए 257 करोड़

बता दें कि पीयूष जैन को 26 दिसंबर, 2021 रविवार को कानपुर में उनके घर और कन्नौज के घर और कारखाने पर जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था। जिसमें लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई थी। वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा था कि ये किसी प्रवर्तन एजेंसी द्वारा “नकदी की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती” है। पीयूष जैन को कड़ी सुरक्षा के बीच मेट्रोपोलिटन कोर्ट नंबर 10 में पेश किया गया और अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस नेता पर आधारित थी ‘रेड’

यदि बात की जाये पहली फ़िल्म ‘रेड’ की तो, अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज अभिनीत, “रेड” 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी पर आधारित थी। ये छापेमारी भारतीय इतिहास में तीन दिन और दो रात तक चलने वाली सबसे लंबी छापेमारी थी। फ़िल्म को समीक्षक और दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole