15/05/2024

दृश्यम 2 की धमाकेदार कमाई से बॉलीवुड में खुशी की लहर

1 min read

इसी शुक्रवार 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दृश्यम 2 (Drishyam 2) अब दर्शकों के बीच सुनामी बनकर छाई हुई है। दृश्यम 2 देखने के लिए टिकट खिड़कियों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी बदौलत फिल्म पर नोटों की बारिश हो रही है। साल की दूसरी बड़ी ओपनर बनी दृश्यम 2 की कमाई में जहां दूसरे ही दिन भारी उछाल देखने को मिली, तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करने में कामयाब रही।

पहले वीकेंड पर दृश्यम 2 ने कमाये 64 करोड़

‘थैंक गॉड’ (Thank God) से भले ही अजय देवगन ने दर्शकों को निराश किया हो, लेकिन उनकी ‘दृश्यम 2’ ने फैंस की सारी शिकायतें दूर कर दी हैं। फिल्म ने जहां पहले दिन 15.38 करोड़ की जबरदस्त कमाई की, वहीं दूसरे दिन भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब रही। फिल्म ने दूसरे दिन 21.59 करोड़ इकट्ठे कर लिए लेकिन, इसकी कमाई में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली तीसरे दिन दृश्यम 2 ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की दृश्यम 2 ने तीसरे दिन लगभग 27 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह कुल मिलाकर पहले वीकेंड पर दृश्यम 2 ने इंडिया में लगभग 64 करोड़ रुपये कमाये। पहले उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 45 से 50 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है। सभी अनुमानों के पीछे छोड़ते हुए इसने बम्पर कमाई कर डाली। बीते कुछ समय में बॉलीवुड फिल्मों में ऐसी ग्रोथ देखने को नहीं मिली थी लेकिन, अजय देवगन की फिल्म ने पूरी कसर पूरी कर दी है। साथ ही इस कमाई से बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अजय देवगन ने एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस किया और दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आने में कामयाब रहे। याद रहे कि 2015 में आयी दृश्यम बॉक्स ऑफ़िस पर एक औसत फ़िल्म साबित हुई थी जिसने मात्र 70 करोड़ रुपये ही कमाये थे लेकिन टीवी पर आने के बाद दर्शकों ने इसे हिट बना दिया। साथ ही आपको बता दें कि 2013 में रिलीज मलयालम फ़िल्म ‘दृश्यम’ की ये आधिकारिक रीमेक थी जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई। 2021 में मलयालम में दृश्यम 2 सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई जिसका अब हिन्दी में फिर से रीमेक किया गया है।

बता दें, दृश्यम 2 साल 2015 में आई दृश्यम (Drishyam) की सीक्वल है। इस फिल्म के सीक्वल ने पूरे 7 साल बाद सिनेमाघर में दस्तक दी है जो पहले ही पार्ट की तरह सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म के जरिए अजय देवगन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘चौथी फेल विजय सलगांवकर’ का फैंस को किस बेसब्री से इंतजार था। अब बॉलीवुड को वरुण धवन और कृति सैनन की ‘भेडिया’ (Bhedia) से भी अच्छी उम्मीदें हैं।

 

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole