14/05/2024

साल 2023 में इन 10 फ़िल्मों का रहेगा इंतज़ार!

1 min read

साल 2022 बॉलीवुड के हिसाब से उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन साउथ की फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा धमाल मचाया। राजामौली साहब की ‘RRR’ और यश की ‘KGF-2’ और ऐसी ही बहुत सी फिल्में हिंदी दर्शकों को भी बहुत पसंद आईं। ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘भूल भूलैया’ और ‘दृश्यम 2’ को छोड़ दिया जाए तो ये साल हिंदी सिनेमा के लिए बहुत ही खराब रहा, लेकिन 2023 की तैयारियों में पूरा बॉलीवुड अभी से ही जुट गया है। 4 साल बाद वापसी कर रहे किंग खान यानि शाहरुख खान की इस साल 3 फ़िल्में रिलीज होंगी। सिने प्रेमी होने के नाते मैं, इस लेख में आपको उन 10 फ़िल्मों के बारे में बताउंगा जिनका मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। इसमें दक्षिण सिनेमा से रिलीज होने वाली फ़िल्मों को शामिल नहीं किया गया है।

1. डंकी / Dunki

इस सूची में पहली नंबर पर हैं डंकी। पंजाब से कनाडा जाने वाले लोगों पर आधारित कहानी पर राजू हिरानी किस तरह ह्यूमर पेश करते हैं यही देखने वाली बात होगी। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं और ये दोनों एक लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म ड्रामा लेकर आएंगे जो राजकुमार हिरानी की विशेषता है। ‘मुन्ना भाई सीरीज, पीके, 3 ईडियट्स, संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले निर्देशक राजू हिरानी इस बार कैसा जादू कर पाते हैं, इसकी प्रतीक्षा रहेगी। डंकी 2023 के अंत में क्रिसमस पर रिलीज होगी। फ़िल्म में शाहरुख ख़ान के अलावा तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं।

2. एनिमल / Animal

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ 11 अगस्त को रिलीज होनी है। ‘कबीर सिंह’ बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा इसके डायरेक्टर हैं और उन्होंने कहा है कि रणबीर इस फिल्म में ऐसे अवतार में दिखने वाले हैं, जैसे वो पहले कभी नहीं दिखे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स ने इसका बजट 120 करोड़ रुपये रखा है। एनिमल के निर्माता मुराद खेतानी ने बताया कि यह एक लार्जर-दैन-द-लाइफ विजुअल ड्रामा है, जो हीरोइज्म से भरी हुई है। फिल्म में दर्शकों को एक्शन, ड्रामा, इमोशन, हीरोइज्म, लार्जर दैन लाइफ विजुअल्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे बेहतरीन कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

3. बड़े मियां छोटे मियां / Bade Miyan Chote Miyan

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और युवा पीढ़ी के चहेते स्टार टाइगर श्रॉफ को अगर किसी ने साथ में एक फिल्म के लिए कास्ट किया हो तो इतना तय है कि एक्शन धांसू होने वाला है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मेकर्स इस फिल्म को धमाकेदार एक्शन से भरने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने वाले और इसका बजट 300 करोड़ तक जाने वाला है। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘टाइगर ज़िन्दा है’ और ‘भारत’ जैसी हिट फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने इस बार बॉलीवुड की दो पीढी के सबसे बड़े एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को साइन किया है। यहाँ यह बताना ज़रूरी है कि फ़िल्म के शीर्षक के अतिरिक्त इसमें कुछ भी अमिताभ बच्चन-गोविन्दा स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (1998) जैसा नहीं है। कहानी एकदम नयी है और ट्रीटमेंट भी। फ़िल्म का जॉनर वही एक्शन-कॉमेडी रखा गया है। फ़िल्म 2023 में ही क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होनी है।

4. तू झूठी मैं मक्कार / Tu Jhoothi Main Makkar

लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। निर्देशक लव रंजन इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी बेहतरीन फ़िल्म बना चुके हैं। निर्देशक के तौर पर यह उनकी चौथी फ़िल्म होगी। फ़िल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है जो एक अच्छी फ़िल्म होने की उम्मीद जगा रहा है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस साल होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज होगी। उम्मीद है इस फ़िल्म का संगीत अच्छा और कॉमेडी मज़ेदार होने वाली है।

5. भोला / Bholaa

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन की ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में उनके अलावा तब्बू, राय लक्ष्मी, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे और दीपक डोबरियाल भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ड्रग्स की कहानी है जो एक बिछड़े हुए परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। ये 2019 की तमिल फ़िल्म ‘कैथी’ की ऑफ़िशियल रीमेक है। अजय देवगन की तब्बू के साथ यह छठी फ़िल्म होगी इससे पहले वे दोनों विजयपथ, हकीकत, दृश्यम, दे दे प्यार दे, गोलमाल अगेन और ‘दृश्यम 2’ जैसी सफल फ़िल्में दे चुके हैं।

6. बवाल / Bawaal

‘बवाल’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। ‘बवाल’ एक टाइमलेस लव स्टोरी बताई जा रही है, जो अलग-अलग समय पर और अलग-अलग जगहों में घटेगी। इस फिल्म में वरुण धवन अज्जू भैया के किरदार में हैं। अज्जू भैया का रोल एक राउडी टाइप का है, जो जनता के बीच काफी मशहूर हो जाता है। फिल्म में काफी महंगे एक्शन सीन डिजाइन किए गए हैं। यह वरुण धवन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है। ‘बवाल’ की शूटिंग अभी तक पेरिस, बर्लिन, और इंडिया में की गई है। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नितेश तिवारी। नितेश ने अपने करियर की शुरुआत ‘चिल्लर पार्टी’ से की थी। इस फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते। इसके बाद उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं, दोनों फ़िल्म हिट रहीं। उनकी आखिरी फीचर फिल्म थी सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’। इस फिल्म को भी बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। ‘छिछोरे’ के बाद नितेश की ‘बवाल’ को भी साजिड नाडियवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की घोषित रिलीज़ डेट 7 अप्रैल, 2023 है।

7. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी / Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इन स्टार्स के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं। खास बात यह है कि फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। करण लंबे समय बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। ये एक एडल्ट लव स्टोरी होगी जो नॉर्थ इंडियन और साउथ इंडियन लड़की की कहानी होगी। ‘यह एक कहानी है जो परंपराओं की जड़ों तक जाती है, और इस कहानी का संगीत अच्छा होगा। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कविता शेयर की थी जिसमें लिखा था, ‘7 साल के बाद, इश्क होगा आबाद, प्रीतम का सुर और संगीत, अमिताभ भट्टाचार्य मैचिंग एवरी बीट। आलिया होगी फिल्म में वाह, है न ये सरप्राइज। मचाएगा धूम मचाएगा सड्डा रणवीर क्या पेयर है, क्या है तस्वीर। जया जी का होगा अनदेखा अवतार, शबाना जी से हो जाएगा प्यार। धरम जी का स्वैग तो कीजिए इंतजार शाम का, मेरे दिन से निकले पैगाम का।’ पहले फरवरी में रिलीज होने जा रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 28 जुलाई, 2023 कर दिया गया है।

8. सैम बहादुर / Sam Bahadur

सैम बहादुर फिल्‍म में विक्‍की कौशल भारत के पहले फील्‍ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार को निभाएंगे। यह फिल्‍म 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर उसके 90 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर देने वाले महानायक, स्वतंत्र भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के शौर्य, पराक्रम, बलिदान और योगदान को दिखाया जाएगा। विक्की कौशल के अलावा में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएँगी। फिल्म में मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू के रूप में सान्या मल्होत्रा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख नजर आएंगी। यह फिल्म 1 दिसंबर 2022 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। मेघना गुलजार और विक्की कौशल दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं, इससे पहले दोनों 2018 में आई ‘राजी’ में काम कर चुके हैं।

9. जवान / Jawaan

दक्षिण के सुपर डायरेक्टर एटली कुमार और शाहरुख खान मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं और इस फिल्म में एक्शन भरपूर होगा ये तो दिख ही रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक आम आदमी की कहानी होगी जिसे झूठे इल्जाम में फंसा दिया जाता है। ये कहानी कैसे आगे बढ़ती है और वो इंसान अपनी जिंदगी में कैसे फैसले लेता है ये देखने वाली बात होगी। ये फिल्म 2 जून को आएगी। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा जैसे नाम भी हैं और ये पांच भाषाओं में रिलीज होनी है। पैन इंडिया लेवल पर धमाल मचाने के लिए तैयार ‘जवान’ का बजट 200 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।

10. टाइगर 3 / Tiger 3

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले 21 अप्रैल 2023 को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में रिलीज पोस्टपोंड हो गयी। सलमान ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ अपना एक लुक भी शेयर किया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर शेयर करने के साथ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया। इस पोस्टर में सलमान खान अपना चेहरा छुपाए दिखाई दे रहे हैं। उनकी एक आंख इस पोस्टर में नजर आ रही है। दुश्मनों से खुद को छुपाए लगता है वो अपने मिशन को अंजाम देने के लिए निकले हैं। यशराज बैनर तले बन रही टाइगर 3 हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज़ होगी। ‘टाइगर 3’, ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान हाशमी भी इस फ़िल्म में नजर आएंगे और यही वजह है जिसकी वजह से मेरा इस फ़िल्म को देखने का उत्साह बढ़ा है। याद रहे कि इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।

इन 10 फ़िल्मों के अलावा कुछ अन्य फ़िल्में भी हैं जिनका मुझे बेसब्री से इंतज़ार है जैसे-

  • रामायण पर आधारित प्रभास की ‘आदिपुरुष’ रिलीज- 16 जून, 2023
  • कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज- 29 जून, 2023
  • विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वार’ रिलीज- 15 अगस्त, 2023
  • शिक्षा व्यवसाय पर केंद्रित अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ (रिलीज डेट अभी तय नहीं)
  • अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज- 15 अगस्त, 2023
  • इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान लगे देश में आपातकाल पर कंगना रानौत की ‘इमरजेंसी’ (रिलीज डेट अभी तय नहीं)

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole