08/05/2024

5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’, प्रभास बनेंगे ‘राम’

1 min read

‘बाहुबली’ फेम और सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने अपनी अगली फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का पोस्टर लॉन्च कर दिया है। फ़िल्म का पोस्टर देखकर लगता है कि यह रामायण (Ramayana) से प्रेरित है। पोस्टर में बड़े अक्षरों में ‘ए’ लिखा है। इस ए पर भगवान राम धनुष पर तीर चढ़ाए नजर आ रहे हैं। वहीं हनुमान गदा लेकर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि नीचे की तरफ रावण की तरह 10 सिर दिखाई दे रहे हैं। इस एपिक ड्रामा 3डी एक्शन फ़िल्म को ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ बनाने वाले ओम राउत (Om Raut) निर्देशित करेंगे। प्रभास ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हुए”, इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग आदिपुरुष भी लिखा।

भगवान राम के किरदार में दिखेंगे प्रभास

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओम राउत ने कहा जब उन्होंने इस फ़िल्म में भगवान राम के किरदार के बारे में सोचा तो उनके दिमाग में सिर्फ प्रभास का ही चेहरा सामने आया था। पटकथा पढ़ते समय की अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए ओम राउत ने बताया, ‘इस फिल्म की पटकथा को पढ़ते हुए मैंने प्रभास का चेहरा अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर काल्पनिक रूप से देखा। तब मेरी समझ में आया कि अगर प्रभु श्रीराम के किरदार को कोई अभिनेता अच्छे से निभा सकता है तो वह सिर्फ प्रभास है। इस देश के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक होने के नाते उन्होंने इस फिल्म के आर्थिक मूल्य को भी बढ़ा दिया है। उनके अंदर शांति और क्रोध दोनों का शानदार मिश्रण है। एक लेखक और निर्देशक होने के नाते उनके व्यक्तित्व ने मुझे इस फिल्म में लेने के लिए मजबूर किया।’ फ़िल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) में प्रभास ने एक योद्धा का किरदार निभाया था लेकिन ‘आदिपुरुष’ में उनका किरदार थोड़ा अलग होगा। इस फिल्म में एक योद्धा से ज्यादा उन्हें धनुर्धर (तीरंदाज) जैसा ज्यादा दिखना है। इसके लिए प्रभास ने कई एक्सपर्ट्स से बात करके अपने शरीर पर काम करना शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों में प्रभास तीरंदाजी सीखना भी शुरू कर देंगे। इसके अलावा प्रभास एक और फ़िल्म पर काम कर रहे हैं। जिसमें वह में दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फ़िलहाल फ़िल्म का नाम ‘प्रभास21’ रखा गया है और इसे नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे।

5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’

‘आदिपुरुष’ 3डी फ़िल्म होगी और हिंदी, तेलुगू सहित कई भाषाओं शूट की जाएगी, जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में डब भी की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी और इसे 2022 में रिलीज करने की उम्मीद जताई जा रही है। फ़िल्म का निर्माण भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी कंपनी टी-सीरीज (T-Series) के बैनर तले करने करने वाले हैं। भूषण कुमार कहते हैं कि यह फ़िल्म उनके बेहद करीब है। उन्होंने कहा- ‘हर प्रोजेक्ट जिस पर हम काम करते हैं, वह हमारे साथ एक स्पेशल तरह से जुड़े होते हैं, लेकिन जब ओम राउत ने आदिपुरुष की कहानी सुनाई, तो मुझे पता था कि मुझे इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिस नहीं करना है। मेरे पिता की तरह, मेरा परिवार और मैं हमारी कहानियों और इतिहास पर बहुत विश्वास करते हैं, हम उन कहानियों को सुनते हुए बड़े हुए हैं। मुझे पता था कि मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूँ। शानदार दृश्यों और शानदार किरदारों के साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों को एक ऐसी कहानी का अनुभव करने के लिए तैयार रहना चाहिए जिसमें वे विश्वास करते हों।’

रावण के किरदार में दिख सकते हैं सैफ़ अली ख़ान

ओम राउत की पिछली फ़िल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) में सैफ़ अली ख़ान ने विलन का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ में भी मेन विलन यानी रावण का किरदार सैफ़ अली ख़ान  (Saif Ali Khan) निभा सकते हैं। हालांकि इस बारे में डायरेक्टर ओम राउत ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in