29/04/2024

‘एनिमल’ के बाद ‘डंकी’ भी लंबी अवधि की फ़िल्म होगी

1 min read

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का रनटाइम काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘एनिमल’ 3 घंटे 21 मिनट की है। इस बात का खुलासा हाल ही में रणबीर कपूर ने फिल्म के ‘एनिमल’ प्री रिलीज इवेंट में किया गया लेकिन खबर है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) भी लंबी फिल्म होने वाली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट के अनुसार शाहरुख खान ‘डंकी’ 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म है। आज के दौर में 2:30 से ज्यादा की फिल्म आमतौर पर कम बनने लगी हैं। ऐसे में देखना होगा कि ‘डंकी’ कितना लोगों को अपनी ओर खींच पाती है। इस फिल्म एडवांस बुकिंग 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इससे पहले राजू हिरानी ने 5 फिल्में बनाई हैं जो सारी हिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं। शाहरुख खान स्टारर डंकी, जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

कम बजट की फिल्म है ‘डंकी’

इस फिल्म का बजट कथित तौर पर 85 करोड़ रुपये बताया गया है। दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की पिछले छह सालों में सबसे कम बजट वाली फिल्म बन गई है जबकि ‘जब हैरी मेट सेजल’ 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। वहीं ‘रईस’ 90-95 करोड़ रुपये में बनी थी। बाकी ‘ ज़ीरो’ 200 करोड़, ‘पठान’ 240 करोड़ और जवान’ 300 करोड़ के भारी बजट में बनी थी। हालांकि डंकी के 85 करोड़ के बजट में बनने में कास्ट की फीस शामिल नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म की शूटिंग 75 दिनों में पूरी कर ली, जिसमें से शाहरुख ने 60 दिनों की शूटिंग की है। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद ‘डंकी’ भी ब्लॉकबस्टर होगी।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in