14/05/2024

‘राम सेतु’ की खोज में निकले अक्षय कुमार, लोगों को पसंद आया ट्रेलर

1 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) चर्चाओं में छाई हुई है। हाल में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। टीजर सामने आने के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 11 अक्टूबर को फैंस की बेताबी को खत्म करते हुए अक्षय कुमार ने राम सेतु का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो अक्षय के अनोखे सफर के दिखा रहा है।

आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में दिखेंगे अक्षय

राम सेतु में अक्षय कुमार पुरातत्व विभाग में काम करने वाले एक आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभा रहे हैं,जो स्वभाव से नास्तिक है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता जो आर्यन कुलश्रेष्ठ की सोच बदलकर रख देता है और वह राम सेतु की खोज में एक अनोखे सफर पर निकल जाता है। फिल्म में अक्षय राम सेतु के अस्तित्व को बचाते हुए नजर आएंगे क्योंकि कुछ पावरफुल बिजनेसमैन इसे खत्म करना चाहते हैं।

कैसा है ‘राम सेतु’ का ट्रेलर?

फिल्म ‘राम सेतु’ के अस्तित्व को लेकर छिड़ी बहस पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार एक ऐसे आर्कियोलोजिस्ट का रोल निभा रहे हैं, जिन्हें राम सेतु के इतिहास को खंगालकर इसकी सच्चाई का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन कई लोग उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते हैं। अक्षय कुमार ‘राम सेतु’ की सच्चाई तक पहुंच पाते हैं या नहीं? यह तो फिल्म देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खासकर फिल्म का डायलॉग, “दुनिया में श्रीराम के लाखों मंदिर हैं, पर सेतु सिर्फ एक।” इसके साथ ही समंदर से अक्षय कुमार का राम सेतु का पत्थर लिए बाहर आने वाला सीन लोगों के रौंगटे खड़ा कर रहा है।

अक्षय कुमार की जिस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 11 अक्टूबर को सुबह से ही ट्विटर पर ‘राम सेतु’ का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा था और अब इसे रिलीज कर दिया गया है। दो मिनट और 9 सेकेंड लंबे ट्रेलर में अक्षय कुमार को अपनी टीम के साथ राम सेतु की खोज में दिखाया गया है। इस दौरान अक्षय का सामना एक ऐसे राज से होता है, जो कोई नहीं जानता। अक्षय उस राज को सबके सामने लाने की ठान लेते हैं।

जनता को पसंद आया राम सेतु का ट्रेलर

राम सेतु के ट्रेलर को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं और ‘ब्लॉकबस्टर’ भी बता रहे हैं। ट्रेलर से ही कहानी का हिंट भी मिल जाता है। कुछ लोग राम सेतु को बर्बाद करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ मिलकर यह साबित करने के मिशन पर निकल जाते हैं कि राम सेतु है। इस दौरान उनका सामना ऐसे राज से होता जो होश उड़ा देता है। ट्रेलर के आखिर में अक्षय को हाथ में एक बड़ा सा पत्थर लिए पानी पर चलते हुए दिखाया जाता है।

ट्रेलर देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “आखिरी सीन, जहां अक्षय पत्थर लिए हुए हैं, रौंगटे खड़े कर रहा है। राम सेतु देखने के लिए उत्सुक हूं।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “रौंगटे खड़े हो गए। अक्षय कुमार के लिए अभी 2022 ख़त्म नहीं हुआ है।” एक यूजर का कमेंट है, “इतिहास खुलेगा और आज के युग को पता चलेगा राम सेतु का इतिहास। जय श्री राम।” एक यूजर ने लिखा है, “कोई आपत्तिजनक सीन नहीं, कोई सेक्सुअल सीन नहीं, कोई रोमांटिक सीन नहीं, ट्रेलर मास्टरक्लास है।” एक यूजर ने लिखा है, “जब ट्रेलर देख रहा था तो मेरे हाथ के रौंगटे खड़े हो रहे थे।”

राम सेतु की स्टारकास्ट

फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में है, उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। सत्यदेव कंचरण और एम. नासिर भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं। राम सेतु के निर्देशन की कमान अभिषेक शर्मा ने संभाली है, उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म के डायलॉग्स निर्देशक ने डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ मिलकर लिखे हैं। राम सेतु से पहले अभिषेक जॉन अब्राहम के साथ ‘परमाणु’ (Parmanu) और ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो राम सेतु को अरुणा भाटिया के ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ और विक्रम मल्होत्रा के ‘अबुदंतिया एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनाया गया है।

दिवाली पर ‘थैंक गॉड’ से टकराएगी ‘राम सेतु’

‘राम सेतु’ इस साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ से होगी जिसमें रकुलप्रीत और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में हैं। ‘राम सेतु’ इस साल रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की पांचवी फिल्म है। इससे पहले उनकी चार फ़िल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘कठपुतली’ रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें से शुरुआत की तीन फ़िल्में फ्लॉप रहीं। चौथी फ़िल्म कठपुतली को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया जहाँ उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि राम सेतु इस दिवाली पर कैसा प्रदर्शन करती है और अक्षय कुमार इस साल अपनी पहली हिट ‘राम सेतु’ के रूप में दे पाते हैं या नहीं।

देखें राम सेतु का ट्रेलर

Loading

2 thoughts on “‘राम सेतु’ की खोज में निकले अक्षय कुमार, लोगों को पसंद आया ट्रेलर

  1. बहुत सुंदर जानकारी देते है आप

Comments are closed.

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole