16/05/2024

‘सर्कस’ हुई फ़्लॉप, ‘दृश्यम 2’ और ‘अवतार 2’ बनी ब्लॉकबस्टर

1 min read

अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दृश्यम 2’ को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर का समय हो गया है। यह फिल्म 30 से भी ज्यादा दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और अभी तक सॉलिड नोट छाप रही है। ‘दृश्यम 2’ के बाद ‘भेड़िया’ और ‘एन एक्शन हीरो’ रिलीज हुई, लेकिन अजय देवगन की इस फिल्म के आगे इन फिल्मों की चमक फीकी पड़ गई। यहां तक कि 16 दिसंबर को ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ रिलीज हुई है, जो कि काफी महंगी फिल्म बताई जा रही है। लेकिन हॉलीवुड की इतनी बड़ी फिल्म के रिलीज के बाद भी ‘दृश्यम 2’ को लेकर लोगों की दीवागनी कम होने का नाम नहीं ले रही। यही हाल रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के आगे भी ‘दृश्यम 2’ ने बनाए रखा है। यही वजह है कि फिल्म ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई की है और यह सिलसिला अब भी जारी है।

ब्लॉकबस्टर हुई ‘दृश्यम 2’

‘दृश्यम 2’ के वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो पहले वीकेंड में फिल्म ने 104.66 करोड़, दूसरे वीकेंड पर 58.82 करोड़, तीसरे वीकेंड पर 32.82 करोड़, चौथे वीकेंड पर 19.4 करोड़ और पांचवे वीकेंड पर 8.98 करोड़ का बिजनेस किया। सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के बाद भी फिल्म कमाल कर रही है। 7वें हफ्ते फिल्म ने अच्छी खासी कमाई है। शुक्रवार को जहां फिल्म ने 82 लाख रुपए कमाए, तो शनिवार को 1.34 लाख। वहीं रविवार को किया 2.15 लाख का कलेक्शन। इस तरह फिल्म का कुल बिजनेस 235 करोड़ रुपए रहा। 90 करोड़ के बजट में बनी ‘दृश्यम 2’ अपनी लागत का ढाई गुना कमाकर ब्लॉकबस्टर हो गयी है। ये अजय देवगन के कैरियर की चौथी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है। इससे पहले अजय देवगन ‘गोलमाल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं।

दर्शकों को नहीं पसंद आई ‘सर्कस’

कॉमेडी फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी को फैंस बादशाह कहते हैं। चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल जैसी सुपर हिट फिल्म बनाने वाले रोहित की ये पहली फिल्म होगी, जिसे देख दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस फिल्म का नाम सर्कस है, जिसका अब तक का कलेक्शन काफी सोता हुआ रहा। फिल्म को दर्शकों द्वारा ही नहीं क्रिटिक्स की तरफ से भी नकार दिया गया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन तक सर्कस 32. 78 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। देशभर में 3200 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई ‘सर्कस’ (Cirkus) में रणवीर सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), पूजा हेगड़े(Pooja Hegde), वरुण शर्मा (Varun Sharma), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया गया है। हालांकि, कलेक्शन को देख ये मूवी फ्लॉप साबित हो रही है।

इतिहास की रचने की ओर ‘अवतार 2’

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way of Water) जोरदार कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन मामले में ये 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार है। 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज ‘अवतार 2’ इतने दिनों बाद भी बढ़िया कमाई कर रही है। जेम्स कैमरून की इस अनोखी दुनिया के दीवाने विदेशों के साथ साथ भारत में भी खूब हैं। इसी का नतीजा है कि ‘अवतार 2’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूत है। बॉक्स ऑफ़िस इंडिया के अनुसार, अवतार: द वे ऑफ वॉटर मूवी ने 21 दिनों में भारत में लगभग 340 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब ये मूवी साल 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है। बताते चलें कि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने भारत में 373.22 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। साथ ही बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाने वाली हिन्दी फ़िल्म ‘दंगल’ (380 करोड़) भी फ़िलहाल इससे आगे है।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole