14/05/2024

बॉलीवुड के ‘ट्रेजिडी किंग’ दिलीप कुमार का निधन, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

1 min read

बॉलीवुड या हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई 2021, बुधवार की सुबह 7.30 निधन हो गया है। वह 98 साल के थे। उनके निधन पर पूरा देश और बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ ख़ान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ‘ट्रेजिडी किंग’ का नाम दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं।

यह दूसरी बार था जब दिलीप कुमार जून के महीने में सांस लेने की दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले दिलीप कुमार, 6 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उस वक्त उन्हें सांस की समस्या के साथ-साथ बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन की दिक्कत हुई थी। पिछली बार तो दिलीप कुमार पांच दिनों के बाद अस्पताल से वापस आ गए थे, लेकिन इस बार वह दुनिया को अलविदा कह गए और अपने पीछे छोड़ गए अपनी पत्नी सारा और देश-दुनिया में मौजूद लाखों फैंस को।

एक्टर नहीं, सिनेमा के संस्थान थे दिलीप साहब- अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, वह ऐक्‍टर नहीं सिनेमा के संस्‍थान थे। फैन्स से लेकर बॉलिवुड सेलेब्स तक अपने ऐक्टर के जाने के गम को सोशल मीडिया के जरिए बयां कर रहे हैं। दिलीप कुमार को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाता था। उन्होंने अपने दौर में वो शानदार काम किया, जिसकी वजह से वह आज भी सबके दिलों में अपनी जगह बनाए बैठे हैं। दिलीप कुमार ने दीदार, देवदास और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्म में सीरियस एक्टिंग करके अपनी अलग पहचान बना ली थी. जिसकी वजह से वह ट्रेजडी किंग कहलाए। दिलीप कुमार ने हर जॉनर की फिल्म में काम किया फिर चाहे राम और श्याम में डबल रोल से सभी को हंसाना हो या सौदागर में उनका निराला अंदाज हो। दिलीप साहब आखिरी बार फिल्म  1998 में ‘क़िला’ (Qila) में नजर आए थे।

पीएम मोदी के अलावा अन्य राजनेताओं ने दी श्रृद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर ट्वीट कर कहा- ‘दिलीप कुमार का जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना’ पीएम ने लिखा कि – ‘दिलीप कुमार जी को सिनेमा की दुनिया में महान शख्स के के रूप में याद किए जाएगा. उन्हें अनोखी प्रतिभा का आशीर्वाद मिला था जिस वजह से कई पीढ़ियों के लोग उनके चाहने वाले थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ पीएम ने दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो से फोन पर बात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि – ‘दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा। गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है’ सिंह ने लिखा- ‘जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिला था। महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा – ‘दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।’

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि- ‘दिलीप कुमार साहब के निधन पर उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं। भारतीय फिल्मों में उनके अद्वितीय योगदान को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।’ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लिखा- ‘अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहने की शक्ति मिले। उनका निधन भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत है और फिल्मों में उनके समृद्ध योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लिखा कि – महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। सिनेमा प्रेमी उन्हें उनके अमूल्य योगदान के लिए याद करेंगे। शोक संतप्त परिवार, प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि भारतीय फिल्म उद्योग के महानायक दिलीप कुमार के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। यह युग के अंत का प्रतीक है। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

फ़िल्मी सितारों ने दी दिलीप साहब को श्रृद्धांजलि

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा कि ‘दिलीप कुमार के साथ मेरे कई खास पल हैं। कुछ बेहद निजी हैं और कुछ स्टेज पर। दिमाग से एकदम तैयार था कि वह हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। वह एक संस्था थे, एक टाइमलेस ऐक्टर। दिल टूटा गया। सायरा बानो जी के लिए गहरी संवेदना। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा, ‘दुनिया में कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम ऐक्टरों के लिए वह असली हीरो थे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने कहा, ‘दिलीप साहब मुझे बिगड़ैल बच्चा कहते थे। उन्होंने दिलीप साहब से ऐक्टिंग की बारीकियां सिखीं।’

 

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole