15/05/2024

आयुष्मान खुराना बने बॉलीवुड की नई ‘हिट मशीन’

1 min read

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने वर्ष साल 2012 में शूजीत सरकार की ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया था और बीते दो सालों में उन्होंने 7 फ़िल्में लगातार हिट (HIT) देकर मनोरंजन किया है। आयुष्मान की फ़िल्म नवीनतम फ़िल्म ‘बाला’ (Bala) ने रिलीज के पहले दिन करीब 10 करोड़ और दूसरे दिन करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि उनकी पिछली फ़िल्मों के मुकाबले सबसे अधिक है। आयुष्मान की पहचान अब एक ऐसे एक्टर के तौर पर बन चुकी है, जो ऑफबीट भूमिकाओं में पारंगत हैं। आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में एक ‘हिट मशीन’ के रूप में उभरे हैं।

आयुष्मान खुराना ने अपनी पहली फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से ही आकर्षण और स्क्रीन पर अपने शानदार प्रदर्शन से बहुत जल्द दर्शकों का दिल जीत लिया। स्पर्म डोनेशन और आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन से जुड़ी धारणा पर आधारित इस फ़िल्म को बनाने में पांच करोड़ रुपये का बजट आया था और इसने 65 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद आई आयुष्मान की फ़िल्म ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’, ‘हवाईजादा’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं, लेकिन ‘दम लगा के हईशा’ ने सफलता के कदम चूमे।

लगातार 7 हिट दे चुके हैं आयुष्मान

पिछले दो सालों में आयुष्मान खुराना ने वर्ष 2017 में ‘बरेली की बर्फी’ (Bareilly Ki Barfi), ‘शुभ मंगल सावधान’ (Shubh Mangal Saavdhan), 2018 में ‘अंधाधुन’ (Andhadhun), ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho), और वर्ष 2019 में ‘आर्टिकल 15’ (Article 15), ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) और नवीनतम ‘बाला’ (Bala) जैसी शानदार फ़िल्में दी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

यदि आयुष्मान खुराना के फ़िल्मों की कमाई के बारे में बात करें तो उनकी ‘बरेली की बर्फी’, जिसके निर्माण में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, उसने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 18 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया था। जबकि बहुत ही कम बजट में बनी  ‘शुभ मंगल सावधान’ ने करीब 42 करोड़ रुपये का सिर्फ घरेलू व्यापार किया था। वहीं ‘अंधाधुंध’ ने न सिर्फ घरेलू बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार व्यापार किया। इस फ़िल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपये से भी अधिक का व्यापार कर लिया है। ‘आर्टिकल 15’ जो इस साल जून को रिलीज हुई थी, उसने करीब 65 करोड़ रुपये का घरेलू व्यापार किया है। वहीं सितंबर 2019 को रिलीज हुई फ़िल्म  ‘ड्रीम गर्ल’ करीब 140 करोड़ रुपये के व्यापार के साथ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है। फिलहाल अभी बॉक्स ऑफिस पर उनकी फ़िल्म ‘बाला’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है जो ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार 125 से 150 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है।

ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि, “आयुष्मान ने सभी वर्जित विषयों पर फ़िल्में बनाई, जो उनके लिए एक हिट फार्मूला साबित हुआ और इन कहानियों को बड़े करीने से और साफ-सुथरे तरीके से पेश किया गया, जो हास्य से भरपूर था। उन्होंने ऐसी फ़िल्में बनाई, जिसे एक परिवार साथ देख सकें और उनका मनोरंजन हो सके, साथ ही उनकी फ़िल्मों ने एक संदेश भी दिया।” हालांकि ऑफबीट सिनेमा के लिए आयुष्मान का प्यार आगे भी जारी रहने वाला है। अब वह शूजित सरकार की फ़िल्म ‘गुलाबो सीताबो’ (Gulabo Sitabo) में मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ दिखाई देंगे। साथ ही ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Savdhan) में वह समलैंगिकता के मुद्दे को भी सबके सामने लाएंगे।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole