16/05/2024

‘RRR’ के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने जीता ऑस्कर, भारत को मिले 2 अवॉर्ड

1 min read

95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं। इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता।  ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी। ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है। इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी। दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं। उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया। इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले। ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2023) समारोह का आयोजन आज हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ, जहां भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है।  ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर मिलने से पहले इस गाने पर एक जोरदार परफॉरमेंस भी दी गई, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे।

ऑस्कर में पहुंची दीपिका पादुकोण ने जीता लोगों का दिल

95वें ऑस्कर में प्रजेंटर के तौर पर नजर आईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, “यूट्यूब और टिक टोक पर इसे लाखों बार देखा गया है, यह ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाला भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना भी है, ‘‘क्या आपको पता है ‘नाटू’ क्या है, अगर नहीं तो अब पता चल जाएगा। गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने कोशिश की। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थति राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है।

दीपिका पादुकोण का भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।  कई लोगों ने इसे ‘गर्व का क्षण’ भी कहा है जबकि एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कितनी शालीन दिख रही हैं, एक यूजर ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ भी की।

सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी है. तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है।  इसके संगीतकार ए.आर. रहमान थे और इसके बोल गुलजार ने लिखे थे।

स्टेज पर परफ़ॉर्म भी किया गया ‘नाटू-नाटू’

न‍िर्देशक राजामौली की इस फिल्‍म ने भारतीय को फिर से गौरव से भर द‍िया है।  ‘नाटू-नाटू’ की ये जीत एत‍िहास‍िक हैं, क्‍योंकि ये पहली भारतीय फीचर फिल्‍म है, ज‍िसके गाने को ऑर‍िजनल सॉन्‍ग कैटेग‍िरी में ऑस्‍कर अवॉर्ड जीता है।  इसके साथ ही ऐसा भी पहली बार हुआ ज‍ब ऑस्‍कर्स में कोई भारतीय गाना परफॉर्म क‍िया गया। इसे प्र‍िजेंट करने दीपिका पादुकोण पहुंचीं। एक कहावत है, ‘जैसा देस, वैसा भेस’ दीपिका ने 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में भेस तो व‍िदेशी लिया लेकिन ज‍िस देसी अंदाज और गर्व के साथ उन्‍होंने ‘नाटू नाटू’ को प्र‍िजेंट क‍िया उनकी खूब तारीफ हो रही है। कई लोग दीपिका की इसल‍िए भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं कि एक्‍ट्रेस ने अपनी स्‍पीच में कहीं भी ‘फेक व‍िदेशी एक्‍सेंट’ डालने की कोशिश नहीं की, जो अक्‍सर स‍ितारे करते हैं। दीपिका ने अपनी स्‍पीच शुरू करते हुए कहा, ‘जुबान पर चढ़ने वाला कोरस, थिरकने पर मजबूर करने वाली बीट्स और शानदार डांस मूव्‍ज, इन सारी चीजों ने म‍िलकर इस गाने को पूरी दुनिया में एक सनसनी की तरह फैला द‍िया है’ (ये बोलते ही जमकर ताल‍ियां बजने लगीं और दीपिका को रुकना पड़ा) वो आगे कहती हैं, ‘ये गाना इस फिल्‍म में बहुत अहम ह‍िस्‍सा है, जो दो असली क्रांतिकारियों अल्‍लुरी सीतारामा राजू और कोमारामा भीम की दोस्‍ती के बारे में है, असल में ये गाना तेलुगू में गाया गया है जो इस फिल्‍म की उपन‍िवेश-व‍िरोधी थीम को और भी सामने रखता है, ये जबरदस्‍त है’ (अपनी इन लाइनों को बोलते हुए दीपिका को हर बार ताल‍ियों और शोर के लिए रुकना पड़ा)\

जूनियर एनटीआर ने इसे “भारत की जीत” कहा

फिल्म आरआआर ने ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। इस फिल्म के नाटू नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता है।  इस कैटेगरी में नाटू नाटू गाने के साथ फिल्म को ‘‘टेल इट लाइक अ वुमन” से ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ से ‘होल्ड माई हैंड’, ‘‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर” से ‘‘लिफ्ट मी अप” और ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स” से ‘‘दिस इज ए लाइफ’ भी नॉमिनेशन में थे। इस ऐतिहासिक कामयाबी पर फिल्म आरआरआर के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी जाहिर की है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह सिर्फ आरआरआर की जीत नहीं है बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है मेरा मानना है कि यह अभी शुरुआत है। हमें दिखा रहा है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है। कीरावनी गुरु और चंद्रबोस गुरु को बधाई निश्चित रूप से यह राजामौली नामक एक मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने हमें पूरे प्यार से नहलाया होता। मैं ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को आज उनकी जीत पर बधाई देना चाहता हूं, जो भारत में एक और ऑस्कर लेकर आई है।’

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी जीता ऑस्कर

भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी जीत दर्ज कर ली है।  ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस डॉक्यूमेंट्री को कार्तिकी गोंसाल्वेस ने डायरेक्ट किया है और इसके गुनीत मोंगा की प्रोडक्शन कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स ऑरिजनल हैं।  ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के जीतने पर इसकी कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स काफी खुश हैं।

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ 8 दिसम्बर 2022 को रिलीज हुई थी। 39 मिनट की यह इंडियन अमेरिकन शॉट डॉक्युमेंट्री फिल्म एक कपल और उनके बेबी एलिफेंट से बॉन्डिंग की कहानी है।  इसे गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने निर्देशित किया है।  बता दें कि हाल ही प्रियंका चोपड़ा ने यह डॉक्यु ड्रामा देखा था और इसकी काफी तारीफ की थी। प्रियंका ने कहा था, ‘भावनाओं से भरा एक ट्रंक। दिल को छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक, जिसे मैंने हाल ही में देखा है। मुझे बहुत पसंद आई।  इस अद्भुत कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.’

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole