19/05/2024

दिग्गज संगीतकार-गायक ‘बप्पी लहरी’ के निधन से बॉलीवुड में शोक लहर

1 min read

भारत के दिग्गज संगीतकार एवं गायक ‘बप्पी लाहिड़ी’ (Bappi Lahiri) का 69 वर्ष की उम्र में 16 फ़रवरी, 2022 को निधन हो गया। उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां थीं और उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। लेकिन बीते सोमवार को वह डिस्चार्ज हो गए थे। हालांकि मंगलवार को उनकी तबीयत दोबारा खराब हो गई, जिससे परिवार ने डॉक्टर को घर पर ही चेकअप के लिए बुला लिया। बताया जा रहा है कि ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के कारण बप्पी लहिड़ी का निधन हुआ है।

बप्पी लाहिरी का असली नाम

बप्पी लाहिरी का असली नाम अलोकेश लाहिरी था। उनका जन्‍म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। इनके पिता का नाम अपरेश लाहिरी और मां का नाम बन्‍सारी लाहिरी है। अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, एसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते बप्पी लहरी का निधन हुआ।  बप्पी लहरी अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। बप्पी के परिवार में उनकी पत्नी चित्रानी लहरी, बेटा बप्पा लहरी, बेटी रीमा लहरी और पोते स्वास्तिक बंसल और बहू तनीषा वर्मा हैं। बप्पा लहरी भी पिता की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं और बतौर म्यूजिक निर्देशक मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं।

प्रमुख फ़िल्में

बप्‍पी लहरी ने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। मुंबई आने के बाद उन्हें पहला ब्रेक बंगाली फिल्म ‘दादू’ 1972 में मिल गया था। इसके बाद उन्होंने 1973 में फिल्म ‘शिकारी’ के लिए म्यूजिक कंपोज किया था। यही नहीं 1980 और 90 के दशक में उन्होंने कई जबरदस्त साउंड ट्रैक्स बनाए, इसमें ‘वारदात’, ‘डिस्को डांसर’, ‘नमक हलाल’, ‘डांस डांस’, ‘कमांडो’, ‘गैंग लीडर’, ‘शराबी’ जैसी फिल्में शामिल रहीं। वहीं साल 2020 में फिल्म ‘बागी 3’ में उनका आखिरी बॉलीवुड गाना ‘बंकस’ था।

सितारों ने ‘बप्पी दा’ को दी श्रद्धांजलि

किशोर कुमार के साथ बप्पी दा

बप्पी लहिड़ी के निधन से सिनेमा की दुनिया को भी झटका लगा है। फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बप्पी लहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने बप्पी लहिड़ी के निधन पर ट्वीट करते हुए उन्हें अनमोल रत्न बताया और लिखा, “आज हमने म्यूजिक इंडस्ट्री का एक और अनमोल रत्न खो दिया। बप्पी दा आपकी आवाज लाखों लोगों के डांस करने की वजह थी, जिसमें मैं भी शामिल हूँ। उन सभी खुशियों के लिए आपका शुक्रिया, जो आप अपने म्यूजिक के जरिए लेकर आए थे। परिवार को मेरी संवेदनाए हैं, ओम शांति।”

अजय देवगन ने बप्पी लहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे, लेकिन उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते-चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के जरिए हिंदी फिल्म को समकालीन शैली से रूबरु करवाया। शांति दादा, आप हमेशा याद किये जाओगे।”

गीतकार मनोज मुंतशिर ने बप्पी लहिड़ी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, “शरीर पर पहना हुआ सोना तो बस बाहरी आवरण था, बप्पी लहिड़ी को उनके स्वर्णिम संगीत के लिए हमेशा-हमेशा याद रखा जाएगा। एक फिल्म में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मुझे भी मिला था। आज वो यादें व्यथित कर रही हैं। अलविदा बप्पी दा।”

फिल्म निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने बप्पी लहिड़ी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें लेजेंड बताया। उन्होंने लिखा, “एक और लेजेंड चला गया। जब मैंने पी एंड जी के लिए विज्ञापन की शूटिंग की थी तो मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला था। इसके बाद मैंने इनके साथ व्हाइट फेदर फिल्म्स में काम किया है। अतुल्य मेलडी और प्रतिभा वाले इंसान थे बप्पी लहिरी।”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बप्पी लहिड़ी के निधन पर हैरानी जताई और लिखा, “रॉकस्टार बप्पी लहिड़ी के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मेरे पड़ोस में रहने वाले बप्पी लहिड़ी नहीं रहे। आपका संगीत हमेशा हमारे दिल में रहेगा। ओम शांति।”

बप्पी लाहिड़ी का संक्षिप्त जीवन परिचय

  • बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। उनका जन्‍म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। इनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी और मां का नाम बन्‍सारी लाहिड़ी है।
  • बप्पी लाहिड़ी की शादी 24 जनवरी, 1977 को चित्राणी से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए। बप्पी दा की बेटी रीमा लहरी जो एक गायिका हैं और एक बेटा जिसका नाम बप्पा लाहिड़ी है।
  • बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा की शादी तनीषा लाहिड़ी से हुई है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम कृष लाहिड़ी है। बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिड़ी एक फेमस बंगाली सिंगर थे। वहीं, उनकी मां बांसुरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं। बप्पी लाहिड़ी की बेटी रीमा ने गोविंद बंसल से शादी की है। बप्पी दा के नाती स्वास्तिक बंसल भी सिंगर और रैपर हैं। फैंस उन्हें रीगो बी (Rego B) के नाम से जानते हैं। रीगो बी अभी महज 12 साल के हैं। लेकिन इतनी कम उम्र में ही वो किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं। रीगो भी का एक गाना बच्चा पार्टी रिलीज हो चुका है।
  • बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार से बप्पी दा का गहरा नाता रहा। किशोर कुमार बप्पी लाहिड़ी के रिश्तेदार थे। म्यूजिक की दुनिया में बप्पी दा को कामयाबी दिलाने में किशोर कुमार ने काफी मदद की थी।
  • एक बार बप्पी दा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘गले में सोना सबको मालूम है, लेकिन मैं बंगाली हूँ और ये जो गुरुद्वारा का कड़ा है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए लकी है। आज से नहीं, जब फिल्म ‘जख्मी’ सुपरहिट हुआ 1973 में तब मेरी मां ने गोल्डन टेंपल से ये पहनाया था।’ अत: ऐसा माना जा सकता है कि तब से ही ‘बप्पी दा’ सोना पहनने के आदी हुए।
  • बप्पी दा ने बॉलीवुड में करीब 48 साल के करियर में 5,000 गाने कंपोज किए। इसमें उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।
  • बप्पी लहिरी के संगीत की दुनिया दीवानी है। अपने इस काम में माहिर बप्पी दा ने साल 1986 में तकरीबन 33 फिल्मों के 180 गाने रिकॉर्ड कर डाले थे। इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में गाने रिकॉर्ड कर पाना कोई आसान काम नहीं था और इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में दर्ज हो गया।
  • बप्पी लाहिड़ी को फ‍िल्‍ममेयर की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • 16 फ़रवरी, 2022 को 69 साल की अवस्था में ‘बप्पी पा’ का निधन मुंबई में लम्बी बीमारी के बाद हो गया।

Loading

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole