15/05/2024

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के शोक में डूबा भारत, सभी क्षेत्रों के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

1 min read

भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। इस बीच सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गेन फेलियर बताया जा रहा है। पिछले 29 दिनों से वो कोरोना से जंग लड़ रही थीं। देश के कोने-कोने में लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने के लिए यज्ञ किए गए, लेकिन फिर भी स्वर कोकिला जिंदगी की जंग जीत न सकीं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

29 दिनों से बीमार थीं लता जी

गौरतलब है कि स्वर कोकिला लता जी को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुरुआत में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गये थे, मगर उम्र और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए उन्हें आईसीयू में ही रखा गया था। चिकित्सकों को पूरा यकीन था कि लता जी ठीक हो जाएंगी, मगर उम्र के मद्देनजर उन्हें चिकित्सकों की निरंतर निगरानी में रखा गया था। 27 जनवरी को परिवार की ओर से ट्विटर पर साझा किये अपडेट में बताया गया था कि लता दीदी आईसीयू में हैं। उन्हें वेंटिलेटर से हटाने का ट्रायल दिया गया है। 29 जनवरी को डॉ. समदानी ने जानकारी थी कि लता जी की तबीयत में हल्का-सा सुधार हो रहा है और उन्हें वेंटिलेटर के हटाया गया था, मगर आईसीयू में ही चिकित्सकों की निगरानी में थीं। बता दें, इससे पहले लता मंगेशकर को सितंबर 2019 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। उस समय उन्हें वायरल चेस्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थीं। लता मंगेशकर के जन्म का नाम हेमा था, लेकिन पिता दीनानाथ ने अपने नाटक के एक किरदार से प्रभावित होकर उनका नाम लता मंगेशकर रख दिया था।

लता जी का अंतिम ट्वीट हुआ वायरल

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने निधन से पहले आखिरी बार पंचम दा यानी (राहुल देव बर्मन) को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथी पर ट्वीट किया था। लता जी ने 4 जनवरी, 2022 को ट्विटर पर लिखा था, ‘आज हमारे सबके प्यारे पंचम की पुण्यतिथी है। उसने जितना भी संगीत बनाया वो श्रावणी था और आज भी लोकप्रिय है। मैंने उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं।’

सभी क्षेत्रों के दिग्गजों ने दी लता जी को श्रद्धांजलि

सिनेमाजगत और म्यूजिक जगत के लिए आज दिन बेहद ही दुखत है। उनके निधन से देशभर को शोक का माहौल है। कई फिल्मी सितारों और देश की हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। लता जी के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है। निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई उन्हें सोश​ल मीडिया श्रद्धांजलि दे रहा है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘भारत रत्न, लता-जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।’ वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लता दीदी देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता है। पीएम ने कहा कि उनके निधन से मैं पीड़ा में हूं। प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सिंगर के साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, लता दीदी के गानों ने कई तरह की भावनाओं को उभारा है। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लता दीदी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लता मंगेशकर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज पूरी दुनिया दुखी है। विश्वास नहीं हो रहा है लता जी हमे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं। हम आपको बहुत याद करेंगे लता जी। मैं प्रार्थना करता हूं आपकी आत्मा को शांति मिले।

अभिनेता अक्षय कुमार ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्विटर पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी आवाज ही पहचान है, अगर याद रहे… और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। ओम शांति।’ गायक विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लता मंगेशकर के निधन को शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘आशा करता हूं कि आशा जी के खिलाफ यह सच नहीं है। अगर ऐसा है… मेरे पास इस नुकसान और दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द भी नहीं हैं। लता जी की आवाज इंडिया की पहचान है जो हमेशा रहेगी।’ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी दिग्गज गायिका को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘एक बहुत ही दुखद दिन हम सभी के लिए, उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। आपका योगदान हमेशा अमर रहेगा। परिवार और दुनिया भर में उनके सभी फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।

देश के नामी पत्रकार एवं न्यूज एंकर रजत शर्मा ने ट्वीटर पर लिखा “सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से एक युग की समाप्ति हो गई। संगीत की दुनिया को जो नुक़सान हुआ, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. जिस आवाज़ ने पूरे विश्व में करोड़ों लोगों का दिल जीता वो आवाज़ लता जी को हमेशा ज़िंदा रखेगी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह आदि ढेरों खिलाड़ियों ने अपने ट्वीटर हैंडल से लता जी को श्रद्धांजलि दी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी लता जी को श्रद्धांजलि दी है।

पद्मश्री मधुमंसूरी हंसमुख ने दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त कि और कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के देहांत की खबर सुनते ही काफी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वो स्वर की देवी हैं। उनकी आवाज में वो जादू है जिसे सुनते ही रोम रोम जागृत हो उठता है। ऐसे में अब बस उनकी याद रह जाएगी।

फिल्मफेयर से लेकर भारत रत्न तक, लता जी के पुरस्कारों का सफर

लता मंगेशकर फिल्म उद्योग के लिए एक संपत्ति थीं और पार्श्व गायन में उनका अपार योगदान अनंत काल तक हमारे दिलों में रहेगा। महान गायिका ने अपने करियर के दौरान कई पुरस्कारों को प्राप्त किया, जिनमें भारत रत्न, पद्म भूषण, राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्य पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार जैसे और कई अन्य पुरस्कार शामिल हैं। लता जी ने अपनी जिन्दगी में कई सारे पुरस्कारों को जीता और साथ ही कई सम्मान भी प्राप्त हुए। कुछ प्रमुख सम्मानों की सूची यहाँ दी गयी है।

  • 1969: पद्म भूषण
  • 1974: लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे अधिक गाने गाने वाली गायिका के तौर दर्ज किया गया था
  • 1980: जॉर्ज टाउन, गुयाना, दक्षिण अमेरिका के शहर की चाबी भेंट की गई थी
  • 1980: सूरीनाम गणराज्य, दक्षिण अमेरिका की मानद नागरिकता
  • 1985: 9 जून, टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में उनके आगमन के सम्मान में एशिया दिवस के रूप में घोषित किया गया
  • 1987: ह्यूस्टन, टेक्सास में संयुक्त राज्य अमेरिका की मानद नागरिकता
  • 1989: दादा साहब फाल्के पुरस्कार
  • 1990 : पुणे विश्वविद्यालय द्वारा साहित्य में डॉक्टरेट की मानद उपाधि
  • 1996: वीडियोकॉन स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • 1997: राजीव गांधी पुरस्कार
  • 1998: लक्स जी सिने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • 1999: पद्म विभूषण
  • 1999: एनटीआर अवार्ड
  • 2000: लंदन में IIFA द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • 2000: चतुरंग प्रतिष्ठान द्वारा जीवन गौरव पुरस्कार भारत रत्न पुरस्कार
  • 2001: लता मंगेशकर को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन के हाथों भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
  • 2001: नूरजहां पुरस्कार (प्रथम प्राप्तकर्ता)
  • 2001: महाराष्ट्र रत्न (पहली प्राप्तकर्ता)
  • 2002: संगीत और फिल्म उद्योग में योगदान के लिए सीआईआई द्वारा सम्मानित
  • 2002: महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन की ओर से हकीम खान सूर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
  • 2002: आशा भोसले पुरस्कार (प्रथम प्राप्तकर्ता)

राष्ट्रीय पुरस्कार

  • 1972: फिल्म ‘परिचय’ के गीत ‘बीती न बिताई रैना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
  • 1975: फिल्म ‘कोरा कागज़’ के गीत ‘रूठे रूठे पिया मनौ कैसे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
  • 1990: फिल्म ‘लेकिन’ के गीत ‘यारा सेली सेली’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार

  • 1966: ‘साध मनसा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार
  • 1967: ‘जैत रे जैत’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार

फिल्मफेयर पुरस्कार

  • 1958: फिल्म ‘मधुमति’ के गाने ‘आजा रे परदेसी’ के लिए
  • 1962: फिल्म ‘बीस साल बाद’ के गाने ‘कहीं दीप जले कही दिल’ के लिए
  • 1965: फिल्म ‘खण्डन’ के गाने ‘तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा’ के लिए
  • 1969: फिल्म ‘जीने की राह’ के गाने ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ के लिए
  • 1993: फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • 1993: महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्मफेयर का सम्मान
  • 1994: फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवान’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर विशेष पुरस्कार

बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स

  • 1964: फिल्म ‘वो कौन थी’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1967: फिल्म ‘मिलन’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1968: फिल्म ‘राजा और रंक’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1969: फिल्म ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1970: फिल्म ‘दो रास्ते’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1971: फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1972: फिल्म ‘पाकीज़ा’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1973: फिल्म ‘बॉन पलाशिर पदबाली’ (बंगाली फिल्म) के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1973: फिल्म ‘अभिमान’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1975: फिल्म ‘कोरा कागज़’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1981: फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1985: फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1987: फिल्म ‘अमरसंगी’ (बंगाली फिल्म) के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
  • 1991: फिल्म ‘लेकिन’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड

 

Loading

3 thoughts on “सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के शोक में डूबा भारत, सभी क्षेत्रों के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

  1. बहुत बढ़िया बताते है आप लोग ऐसे ही बताते रहे

Comments are closed.

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole